नोएडा. नोएडा में फेस-3 थानाक्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्थित एक गांव में एक किशोरी के साथ सुरक्षा गार्ड ने कथित रूप से बलात्कार किया है. युवती चोरी के एक मामले में गिरफ्तार की गई थी और जब उसका गाजियाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह में मेडिकल परीक्षण कराया गया तब यह बात सामने आयी. थानाध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि एक महिला ने सेक्टर- 126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी जेपी विश टाउन में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी, जहां नीरज नामक एक सुरक्षा गार्ड ने उसकी बेटी के साथ जबरन बलात्कार किया और इस बीच वह गर्भवती हो गई.
जैन ने बताया कि दरअसल जेपी विश टाउन के विवेक पावत ने इस महिला तथा उसकी बेटी के खिलाफ घर से सामान चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसपर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष के मुताबिक, जब गाजियाबाद स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह में किशोरी का मेडिकल परीक्षण किया गया तब पता चला कि वह करीब 15 हफ्ते की गर्भवती है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की उम्र 14 वर्ष है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी नीरज की तलाश कर रही है.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैवहीं, कल खबर सामने आई थी कि नोएडा के फेज-3 क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि फेज-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से 22 मई की रात उसके पड़ोस में रहने वाले राजा नामक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस ने एक्शन लिया.
लड़की घर पर अकेली थी, तभी उसके साथ बलात्कार किया गयाउन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि लड़की घर पर अकेली थी, तभी उसके साथ बलात्कार किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Girl raped, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 16:26 IST
Source link
रामपुर के घने जंगलों में लगता है अनोखा मेला, हजारों लोगों की उमड़ती है भीड़, मुगल काल से जुड़ा है इतिहास
Last Updated:December 20, 2025, 11:25 ISTRampur News: रामपुर के पीपली वन में हर शनिवार लगने वाला मां बाल…

