Uttar Pradesh

Explainer Varanasi: युवाओं के लिए खुशखबरी! वाराणसी में लग रहा रोजगार मेला,25 कंपनियां लेंगी हिस्सा



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीपीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है.बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सूबे की योगी सरकार ने पहल की है.इसके तहत वाराणसी में वृहद रोजगार मेला लगाया जा रहा है.28 मई को वाराणसी के चौकाघाट स्थित राजकीय आईआईटी कॉलेज के परिसर में ये मेला लगाया जाएगा.सूबे के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) इस मेले में शामिल होंगे और युवाओं का मनोबन बढ़ाएंगे.जानकारी के मुताबिक वाराणसी में आयोजित इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 25 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग लेंगी जो विभिन्न क्षेत्रों में करीब 3 हजार युवाओं को रोजगार देंगी.इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन,आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक और कौशल विकास मिशन के युवा भाग ले सकते है.श्रम एवं सेवायोजन कार्यालय के अनुसार 18 से 40 साल के युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं.
सुबह 10 बजे से होगी शुरुआतक्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे इस मेले की शुरुआत होगी.ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन के जरिए भी युवा यहां इंटरव्यू दे सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.इसके लिए उन्हें सेवायोजन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ये कंपनियां होंगी शामिलइंटरव्यू के बाद यहीं चयनित युवाओं को ऑफर लेटर और ज्वाइनिंग लेटर भी वहीं दिया जाएगा.जानकारी के मुताबिक इस मेले में हिंदुस्तान लीवर,टाटा मोटर्स,सीवी मार्ट,वी मार्ट,निजी बैंक,सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज,टेलीकॉम कंपनियां सहित स्थानीय क्षेत्र के निजी कंपनी शामिल होंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 15:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top