Sports

लखनऊ की हार के बाद अपने ही इन प्लेयर्स पर जमकर भड़के केएल राहुल, जमकर सुनाई खरी-खोटी| Hindi News



LSG vs RCB: आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 13 रनों से मात दी. ये मैच काफी टक्कर का रहा और आरसीबी ने आखिर में जीत हासिल की. हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बेहद निराश थे और उन्होंने हार का एक बड़ा कारण भी पूरी दुनिया को बताया.
केएल राहुल का बड़ा बयान 
लखनऊ की हार के बाद केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया. राहुल ने हार का सारा ठीकरा अपनी टीम के उन खिलाड़ियों पर फोड़ा जिनकी फील्डिंग काफी खराब रही. राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हम किन कारणों से जीत नहीं पाए. हमने खुद को मैदान में उतारा. आसान कैच छोड़ने से कभी मदद नहीं मिलती. अंतर जाहिर तौर पर पाटीदार के इस तरह की पारी खेलने का था. जब शीर्ष तीन में कोई व्यक्ति शतक बनाता है, तो अधिक बार टीम जीतती है.’
खराब फील्डिंग के चलते हारे
राहुल ने आगे कहा, ‘उन्होंने वास्तव में अच्छी फील्डिंग की और हमने नहीं. हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस लेंगे. यह एक नई फ्रेंचाइजी है. हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है. कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी. यह एक युवा टीम है. वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे. मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर ​​है. 
टूटा लखनऊ का दिल
लखनऊ को आरसीबी के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर ने ये मैच 14 रनों से जीत लिया. इसी के साथ आरसीबी क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है जहां उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मैच के आखिरी 3 ओवरों में लखनऊ को 33 रनों की जरूरत थी, लेकिन आरसीबी ने ये मैच बेहतरीन बॉलिंग के चलते बचा लिया.



Source link

You Missed

Sunanda K. Datta-Ray | Trump Targets India: End to the Biggest Brain Drain?
Top StoriesSep 24, 2025

सुनंदा के. डट्टारे | ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा: सबसे बड़े ब्रेन ड्रेन का अंत?

भारत की शिक्षा प्रणाली को क्यों बदलना होगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अचानक और कठोर निर्णय ने…

Scroll to Top