गंगा में पानी कम होने से नौका रेत में फंस रही हैं, जिसके चलते नाविक बीच नदी में उतरकर नावों को खुद खींचकर बीच जल धारा की ओर ले जा रहे हैं. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में पानी कम होने से श्रद्धालु और पर्यटक भी खासे आहत हैं. हालांकि सर्दी के मौसम में संगम में पर्याप्त पानी हुआ करता था, लेकिन इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही गंगा की जलधारा सूखती जा रही है. पानी नहीं होने से लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था पर भी आघात पहुंच रहा है.
Source link

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
NEWYou can now listen to Fox News articles! A leading independent watchdog organization published a report this work…