Rajat Patidar vs Ravi Bishnoi: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाए. फैंस को इस पारी में खूब चौके और छक्के देखने को मिले. लखनऊ (Lucknow Super Giants) के गेंदबाज इस पारी में विकेट लेने के लिए तरसे हुए नजर आए. लखनऊ के युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई के लिए भी ये मैच काफी खराब रहा, उनके एक ओवर में तो 27 रन बने, जिसमें चौके-छक्कों की छड़ी लग गई.
इस बल्लेबाज ने ली बिश्नोई की क्लास
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) इस मैच में काफी महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 11.25 की औसत से 45 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. आरसीबी की पारी का 16वां और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने किया. इस ओवर में बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने उनके इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़े. इस ओवर में बैंगलोर की टीम ने कुल 27 रन बनाए. रवि बिश्नोई बहुत कम बार इतने महंगे साबित होते हैं. उन्हें ये ओवर सालों साल याद रहने वाला है.
रवि बिश्नोई का ये ओवर देखने के लिए यहां क्लिक करें…
पाटीदार की आतिशी पारी
इस मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने एक शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए. ये इस सीजन का सबसे तेज शतक था और उनकी इस पारी के दम पर ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. आईपीएल में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का ये दूसरा ही सीजन है. उन्होंने 2015-16 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. और घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी बेहतरीन हैं.
सीजन 15 में रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) में भरोसा दिखाया था. लखनऊ ने बिश्नोई को मेगा ऑक्शन से पहले ही 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में अभी तक खेले 14 मुकाबलों में 8.44 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) इस सीजन में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
Arunachal launches ‘Choo-man-tar’ app to teach children about good, bad touch through games
Parents can also use the app to understand how they can better ensure their children’s safety.Along with “Choo-man-tar,”…

