Uttar Pradesh

UP Elections SBSP leader Om Prakash Rajbhar said alliance with BJP if upas – UP Elections: ओम प्रकाश राजभर बोले



लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में वह बड़ी पंचायत करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पंचायत के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा के गठबंधन का एलान किया जाएगा. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से भी गठबंधन होने की संभावना से इंकार नहीं किया.
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे मुद्दों के साथ जो पार्टी होगी, हम उसका साथ देंगे. हम पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी, मुफ्त शिक्षा, न्याय समिति रिपोर्ट की सिफारिश लागू करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. जो भी इस मुद्दे पर हमारे साथ हैं, उन सबका स्वागत है. ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान कहा कि भाजपा अगर समर्थन करती है तो उनका भी स्वागत है. राजनीति में संभावना बनी रहती है.
उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ की रैली में वंचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक को संबोधित करेंगे. इस दौरान मंच पर भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने वाले सभी दल दिख सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा तमाम मुद्दों पर बनाया गया है. मोर्चा ने तय किया है, जो भी पार्टी मुद्दों पर समझौता करेगी, वो साथ आएगी. 27 अक्टूबर को मऊ में इसकी घोषणा की जाएगी. 27 अक्टूबर को पार्टी का 19वां स्थापना दिवस है. इसी दिन  घोषणा होगी कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे? अभी 11 बजे भागीदारी संकल्प मोर्चा की एक बैठक होनी है. 27 तारीख को हमारा मोर्चा एक मंच पर दिखेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 27, 2026

लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क एक महीने भी नहीं टिकी, ग्रामीणों ने जताया विरोध, कहा- ‘जमकर भ्रष्टाचार हुआ’

Last Updated:January 27, 2026, 14:19 ISTLakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई…

Scroll to Top