Skin care tips: अगर आप एक सुंदर और बेदाग चेहरा चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. गर्मियों के मौसम में तेज धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में आने से त्वचा बेजान (dull skin) हो जाती है. इससे आपके चेहरे पर डेड स्किन (dead skin) की परत जम जाती है, जिसके कारण आपके चेहरे की चमक और निखार खो जाती है. ऐसे में आप फेस स्क्रब करें, इससे स्किन का खोया हुआ निखार वापस लाया जा सकता है.
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहती है तो फेस स्क्रब करें. फेस स्क्रब के उपयोग से डेड स्किन हट सकती है. इतना ही नहीं इससे त्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स, गंदगी, धूल-मिट्टी आदि को भी साफ कर सकती हैं. इसके साथ ही मुंहासे वगैरह की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है.
1. शुगर स्क्रब से आएगा चेहरे पर निखार
सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी लें.
अब 1 बड़ा चम्मच चीनी और आधा छोटा चम्मच शहद लें.
अब एक पैन में पानी उबाल लीजिए और उसमें ग्रीन टी (green tea)डालें.
ग्रीन टी पक जाए तो उसे आंच से उतार लीजिए.
जब यह ठंडा हो जाए तो इसे एक बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर दीजिए.
इस पानी में चीनी और शहद को मिक्स करना होगा.
अब इस पेस्ट से चेहरे की स्क्रबिंग करनी होगी.
यह स्क्रब ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है.
ऑयली स्किन वाले लोग इसका इस्तेमाल करने से बचें.
2. संतरा स्क्रब से ग्लोइंग बनेगी स्किन
इसके लिए आपको संतरे का पाउडर लेना.
अब 1 छोटी चम्मच दूध और 4 ड्रॉप्स नारियल तेल चाहिए.
अब आप इन तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें.
फि चेहरे की अच्छी ढंग से स्क्रबिंग कर लें.
इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धुल लें.
इससे डेड स्किन बाहर निकल आती है.
इसके इस्तेमाल से चेहरे की चमक भी वापस आ जाती है.
2. पपीता स्क्रब से स्किन करेगी ग्लो
सबसे पहले आप पापाया की एक स्लाइस लेनी है.
फिर उसे अच्छी तरह से मैश कर लेना है.
अब इसमें ओट्स को मिक्स कर दें.
आप चाहें तो इसमें दूध भी मिला सकती हैं.
इससे आपकी स्किन मुलायम होगी.
अब आप इस मिक्सर से स्किन को 2-3 मिनट तक अच्छे से स्क्रब कर लें.
इस स्क्रब से त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती है.
White Hair Problem: सफेद बालों से निजात दिला देंगे ये घरेलू नुस्खे, हेयर हो जाएंगे काले
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
What Time Will ‘Fallout’ Season 2 Be Released on Prime Video? – Hollywood Life
Image Credit: Lorenzo Sisti/Prime Fallout‘s sophomore season was given a slightly earlier release date, and with that, fans…

