Sports

आईसीसी ने जारी की नई रैंकिंग, जानिए रोहित और विराट में से कौन है आगे| Hindi News



ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की. रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी भारतीय खिलाड़ियों का काफी दबदबा है. 
आईसीसी ने जारी की रैंकिंग
बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास और श्रीलंका के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम पुरुष टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है जबकि शीर्ष 10 खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बल्लेबाजों की सूची में मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रमश: 8वें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं.
दूसरे स्थान पर अश्विन
गेंदबाजी सूची में पैट कमिंस (901 अंक) ने दूसरे स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन पर 51 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि भारत के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं. भारत के रवींद्र जडेजा आलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. पिछली और मौजूदा रैंकिंग के दौरान सिर्फ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज का मुकाबला हुआ इसलिए सिर्फ इन दो देशों के खिलाड़ियों ने अंक हासिल किए.
बांग्लांदेश और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को फायदा
पहले टेस्ट में बांग्लादेश की एकमात्र पारी में 88 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास तीन स्थान के फायदे के 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मुकाबले में मैन आफ द मैच रहे मैथ्यूज पहली पारी में 199 रन बनाकर पांच स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर हैं. रैंकिंग के सप्ताहिक अपडेट में पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल को भी फायदा हुआ है. मुशफिकुर 105 रन की पारी की मदद से चार स्थान आगे बढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तमीम छह स्थान के फायदे से 27वें पायदान पर हैं। तमीम ने 133 रन की पारी खेली थी.
गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन एक स्थान आगे बढ़कर 29वें पायदान पर हैं. शाकिब ने पहले टेस्ट में चार विकेट चटकाए. ऑफ स्पिनर नईम हसन पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 105 रन पर 6 विकेट चटकाने के बाद 9 स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजीता 75वें से 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. असित फर्नांडो भी शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

उत्तर प्रदेश की खबर: कोलकाता ज्वैलरी शॉप डकैती! यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड…चोरी के आभूषण भी बरामद

उत्तर प्रदेश में STF की बड़ी सफलता, वाराणसी STF ने आजमगढ़ में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल में हुई…

Producers Worried Over Exorbitant Rates For OG, While Telangana HC Suspends Hike
Top StoriesSep 24, 2025

उत्पादकों को ओजी के लिए असाधारण दरों के बारे में चिंता है, जबकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने बढ़ोतरी को स्थगित कर दिया है।

हैदराबाद: पवन कल्याण की बहुत ही इंतजार की खबर, ओजी, तेलंगाना में कानूनी समस्याओं में फंस गई है।…

One arrested in J&K's Kulgam for allegedly providing logistical support to terrorists involved in Pahalgam attack

Scroll to Top