IPL 2022, LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज यानी बुधवार को एलिमिनेटर-1 खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला होगा. जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी.
लखनऊ के खिलाफ आज के मुकाबले में आरसीबी एक बार फिर अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर निर्भर रहेगी. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल से भी आरसीबी को बल्ले से कमाल करने की उम्मीद होगी. वहीं मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक होंगे, जो इस सीजन में आरसीबी को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं.
आरसीबी के लिए चिंता का विषय उसका पेस अटैक है, जो पूरे सीजन में लय में नहीं दिखा है. मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए हैं. आरसीबी ने अपने पिछले मैच में सिराज की जगह सिद्धार्थ कॉल को प्लेइंग 11 में शामिल किया था, जो बेअसर रहे थे. उन्होंने 43 रन दिए थे और एक विकेट भी नहीं निकाल पाए. आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी की गेंदबाजी जोश हेजलवुड और वानिंदु हसारंगा पर निर्भर होगी.
वहीं लखनऊ की बात करें तो कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टीम को तीनों से एक बार फिर बल्ले से कमाल करने की उम्मीद होगी. वहीं मिडिल ऑर्डर में टीम की निर्भरता ऐविन लुईस, मॉर्कस स्टोईनिस पर होगी. गेंदबाजी में मोहिसन खान, आवेश खान होंगे, जो एक बार फिर अपनी गति से आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान करते दिख सकते हैं.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आरसीबी- फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लैन मैक्सवेल, महीपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कॉल/सिराज, जोश हेजलवुड
लखनऊ सुपरजायंट्स- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदौनी, मार्कस स्टोईनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई.
Four children test HIV positive in MP government hospital; contaminated blood transfusion suspected
“Either an infected needle was used or a blood transfusion occurred. These are the two main reasons I…

