Uttar Pradesh

बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, टवेरा और कंटेनर की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दो भेड़ों की भी जान चली गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को टवेरा गाड़ी से बाहर निकलवाया. सभी मृतक लखनऊ के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही टवेरा गाड़ी के चालक को नींद आ गई, तभी अचानक एक जानवर भी सामने आ गया. इस वजह से टवेरा गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके लखनऊ-अयोध्या की दूसरी लेन में पहुंच गई. तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे एक राजस्थान के ट्रक से आमने-सामने टकरा गई.
हादसे में टवेरा गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो भेड़ें भी मर गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टवेरा गाड़ी में फंसे शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सभी मृतक लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतकों के नाम हैदर अली, सफ़ीक, आमिर और अनीस हैं, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
वहीं मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी तरफ आ गयी थी. जिसके चलते उसकी टक्कर कंटेनर से हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हुई है. सभी मृतक लखनऊ के निवासी हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki latest news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 10:41 IST



Source link

You Missed

छलावे से भरा है यह कीट, खुद को दिखाए सांप की तरह, शिकारी को दे चकमा!
Uttar PradeshSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश की खबर: 25 रुपये में भरपेट स्वाद! यूपी के इस जिले की यह व्यंजन धूम मचा रहा है

फर्रुखाबाद: आलू के लिए प्रसिद्ध फर्रुखाबाद का जायका बिना भुने आलू के पूरा नहीं होता. यहां की प्रसिद्ध…

Scroll to Top