Sports

राजस्थान को डायरेक्ट फाइनल में पहुंचाने से चूके संजू सैमसन, करारी हार के बाद बनाया ऐसा बहाना!| Hindi News



IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया. मंगलवार को पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. 
राजस्थान को फाइनल में पहुंचाने से चूके संजू सैमसन
इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने तगड़ा बहाना बनाया है. संजू सैमसन का मानना है कि उनकी टीम टॉस हारने की वजह से ये मैच हार गई. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह अपने 188 रनों के स्कोर से खुश थे, लेकिन मैच में टॉस की भूमिका अहम रही.
करारी हार के बाद बनाया ऐसा बहाना!
संजू सैमसन ने कहा, ‘188 रनों के स्कोर से हम खुश थे. विकेट पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं थी. गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, पावरप्ले में स्विंग मिल रही थी. कुछ गेंद रुककर आ रही थी और उछाल भी समान नहीं था. भाग्यशाली था कि पावरप्ले में कुछ रन बना पाया. इस तरह के हालात में यह स्कोर शानदार था.’
दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई
सैमसन ने कहा, ‘दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. भाग्य और टॉस की भूमिका अहम रही, लेकिन उन्हीं चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं.’ बता दें कि इस हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा. शुक्रवार को होने वाले क्वालीफायर 2 में उसकी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगी. 
(With PTI Inputs)



Source link

You Missed

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top