इटावा. इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के पड़रपुरा गांव में एक बाग में आग लगने से करीब दो लाख मधुमक्खियों की जलकर मौत हो गई. असल में देर रात मधुमक्खी पालन के लिए यूकेलिप्ट्स बाग में रखे गए रखे बक्सों में से 24 बाक्स जलकर हुए खाक हो गए. इससे मधुमक्खियों के जलकर खाक हो जाने का अनुमान है. जसवंतनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से मधुमक्खियों के बक्सों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई किंतु तब तक दो दर्जन भर से अधिक बक्से मधुमक्खियों समेत जलकर राख हो गए.
बताया गया है कि सैफई रोड स्थित पड़रपुरा गांव निवासी राजवीर सिंह यादव के यूकेलिप्टस वाले खेत में मधुमक्खियों के बक्सों के ऊपर अचानक विद्युत तार से चिंगारी गिरी. इससे बक्से धू-धू कर यूकेलिप्टस के पत्तों समेत जलने लगे. आग इतनी तेजी से बढ़ती जा रही थी कि गांव के लोग हैरान हो गए. किसान के बेटे बृजेश यादव ने फायर बिग्रेड हेल्पलाइन नंबर पर बात करने की कोशिश की जब संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने इस घटना की सूचना थाना कोतवाली जसवंतनगर के इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह को दी.
फायर ब्रिग्रेड और पुलिस ने पहुंचकर पाया आग पर काबूसूचना पर इंस्पेक्टर ने तत्काल फायर बिग्रेड को खबर की. कुछ ही देर में पुलिस बल समेत फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई. तेजी से बढ़ती हुई आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया, किंतु तब तक दो दर्जनभर से अधिक बक्से मधुमक्खियों समेत जलकर राख हो चुके थे. किसान के अनुसार एक कंपनी के लोगों ने उनके यहां यूकेलिप्टस वाले खेत में करीब 375 बाक्स महीने भर से लगा रखे हैं. दो लोग उसकी देखरेख करते हैं, किंतु वह भी किसी कारण से बाहर गए हुए थे.
पांच लाख के नुकसान का अनुमानमधुमक्खी का काम करने वाले मुरैना के कन्हैया लाल कुशवाहा का कहना है कि इस बाग में 375 बाक्स लगा कर रखे गये हैं. एक बाक्स में नौ छत्ते होते हैं. एक छत्ते में एक अनुमान के अनुसार नौ सौ के आसपास मधुमक्खी होती हैं. इस लिहाज से एक बाक्स में 8100 के आसपास मधुमक्खियों के होने का अनुमान है. किसान के अनुसार आग लगने से करीब पांच लाख के आसपास नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Jaswantnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 18:29 IST
Source link
Women from Maoist-freed villages in Chhattisgarh get Mahatari Vandan benefits for first time
RAIPUR: Women from 7,658 Maoist-freed villages in Bastar were among the 69 lakh beneficiaries across Chhattisgarh who received…

