Venkatesh Iyer: टी20 वर्ल्डकप 2022 के लिए टीम मैनेजमेंट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, ताकी एक मजबूत टीम बनाई जा सके. इस टीम में युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम भी शामिल है, लेकिन अय्यर ने टीम की प्लेइंग XI में जगह बनाना काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि इस सीरीज में भारत के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हो गई है.
अय्यर को इस खिलाड़ी से खतरा
पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के बाद से ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर को इस बात का फायदा मिला और वे लगातार टीम का हिस्सा बनते आ रहे थे, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. हार्दिक हमेशा टीम इंडिया की पहली पसंद रहे है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को एक दावेदार के तौर पर पेश करने वाले अय्यर के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होने वाला हैं.
प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए खराब फॉर्म से जूझते नजर आए थे, ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के होते हुए वेंकटेश अय्यर के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2022 में खेले 12 मैचों में 16.55 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए थे. उनके बल्ले से इस सीजन में सिर्फ 1 फिफ्टी देखने को मिली थी.
IPL 2022 में पांड्या का जलवा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13 मैचों में 41.30 की औसत से 413 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में पांड्या ने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं, इस सीजन से पहले उन्होंने आईपीएल के 7 सीजन में सिर्फ 4 अर्धशतक भी जड़े थे. ये सीजन उनके लिए अभी तक का सबसे अच्छा सीजन रहा है.
UPEIDA issues fresh speed limits for expressways due to prevailing foggy conditions
LUCKNOW: The Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority (UPEIDA) issued fresh speed limit guidelines for the high-speed corridors,…

