Ab De Villiers On IPL 2023: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम खिताब जीतने से 3 मैच दूर है. बैंगलोर के फैंस के लिए आईपीएल 2022 के बीच एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बैंगलोर के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने आईपीएल 2023 में अपनी वापसी पर एक बड़ा बयान दिया है. एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने अगले सीजन में वापसी के संकेत दिए हैं.
IPL 2022 में डिविलियर्स की वापसी
एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने एक बार फिर से आईपीएल में वापसी का ऐलान किया है. वे इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं है. विराट कोहली ने भी पिछले दिनों ही कहा था कि डिविलियर्स अगले साल टीम से जुड़ सकते हैं. एबी डिविलियर्स से VUSport के इंटरव्यू में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन मैं अगले साल आईपीएल के आस-पास रहूंगा. यह पक्का नहीं है कि कितनी क्षमता रहेगी, लेकिन मैं वहां मौजूद रहूंगा. मैं अपने दूसरे घर (बैंगलोर) में लौटना और चिन्नास्वामी में खचाखच भरे स्टेडियम में मैच देखना पसंद करूंगा.’
बैंगलोर के लिए खेले 157 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) कुल 157 मैच खेल चुके हैं. एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) 11 साल बतौर खिलाड़ी बैंगलोर के साथ रहे हैं. इन मैचों में उन्होंने 2 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4522 बनाए हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
IPL 2022 में RCB का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) लीग स्टेज के 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही थी. 25 मई को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. इस मुकाबलों को जीतने वाली टीम आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेलगी. वही, ये एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम इस सीजन से बाहर हो जाएगी.
Minor girl drugs father, plots his murder with lover in Gujarat’s Vadodara
Vadodara district Superintendent of Police Sushil Agarwal, while revealing disturbing details of the case, said, “This was not…

