IPL 2022, GT vs RR: गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2022 का क्वालीफायर-1 मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा. क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिएएलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ना होगा.
गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में पहुंचने का मौका
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने अपने पहले ही IPL टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के 14 मैचों में से 10 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया है. गुजरात टाइटंस की टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
गुजरात टाइटंस की टीम में कई फिनिशर्स
गुजरात टाइटंस (GT) की सफलता का कारण उसकी टीम में कई फिनिशर्स का होना है. हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) को IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
हार्दिक पांड्या ने अपने खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया
चौथे नंबर पर कुछ उम्दा पारियां खेलने के अलावा हार्दिक पांड्या ने अपने खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया, फिर यह चाहे डेथ ओवरों में राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी हो या इस स्टार की डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की आक्रामक जोड़ी के साथ तूफानी बल्लेबाजी.
राजस्थान रॉयल्स भी लगा देगी पूरा जोर
संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स टीम में मौजूदा सत्र में आरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जोस बटलर और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. आरेंज कैप सबसे सफल बल्लेबाज जबकि पर्पल कैप सबसे सफल गेंदबाज को दी जाती है. इसके अलावा टीम के पास रविचंद्रन अश्विन का अनुभव है, जिन्होंने सत्र के दूसरे हाफ में अपनी विविधता से प्रभावित किया है और अपनी बल्लेबाजी से भी बड़ा अंतर पैदा किया.
टीम इस प्रकार हैं:
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रेसी वान डेर डुसेन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश.
(Content Credit – PTI)
Who Went Home in Week 2? – Hollywood Life
Image Credit: Disney Season 34 of Dancing With the Stars has already been off to a dramatic start.…