Uttar Pradesh

सीएम योगी के आदेश के बाद भी अवैध ऑटो और बस अड्डे बने हुए हैं मुसीबत, जानें आगरा का हाल



आगरा. उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों शहर में बने अवैध बस और ऑटो अड्डे हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी आगरा की सड़कों को अवैध अड्डों ने घेर रखा है. आगरा के बिजली घर चौराहा हो या फिर वॉटर वर्क्स यहां पर अवैध ऑटो और बस अड्डे अभी भी बरकरार हैं. रोड पर ही डग्गेमार बसों के साथ ही रोडवेज बसें भी खड़ी रहती हैं और सवारियां भरती हैं. ब्रिज के ऊपर अवैध ऑटो स्टैंड बना दिया गया है.
हालंकि वॉटर वर्क्स चौराहे पर ही पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है. वहीं एक बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें साफ लिखा कि रोड पर बसें और ऑटो रोकना मना है, अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी पुलिस की नाक के नीचे ऑटो और डग्गेमार वाहन व रोडवेज बसें सवारियां भरती हैं और उतारती हैं. इससे यहां जाम की स्थित जस की तस बनी रहती है.
कई जगहों पर बस चालकों की मनमानी जारी
योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी आगरा के कई स्थान ऐसे हैं जहां पर बस चालकों की मनमानी जारी है. अब्बूउला दरगाह का कट, रामबाग चौराहा, वॉटर वर्क्स, नामनेर, छीपीटोला, मंटोला, हाथी घाट अन्य जगहों पर बस, ट्रक, ऑटो अवैध रूप से खड़े रहते हैं. लेकिन अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं.
चौराहों पर लगता है जाम, लोग होते हैं परेशान
बस और ऑटो चालकों की मनमानी के चलते शहर के चौराहे पर जाम की स्थित बनी रहती है. चौराहों पर लगे जाम के कारण वाहन चालक जाम में फसते हैं. हालांकि कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर जाम के कारण फ्लाइ ओवर बना दिए गए हैं. लेकिन सवारियां भरने की वजह से बस और ऑटो चालक फ्लाईओवर के नीचे गाड़ियां लगाते हैं और सवारियां भरते हैं. इससे यहां जाम की स्थित बनी रहती है.
योगी जी के आदेश का जल्द दिखेगा असरआगरा रोडवेज के आरएम मनोज कुमार पुंढीर ने बताया कि रोज अलग अलग जगह जाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जहां पर अवैध रूप से बसे खड़ी है उन पर कार्यवाही की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी कार्यवाही जारी है. वाटर वर्क्स, भगवान टाकीज और आईएसबीटी से आठ बसों पर कार्यवाही की गई है. इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, जिसका कुछ दिन बाद लोगो को असर दिखेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra Police, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 00:05 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top