Sports

Rishabh Pant Cheated of More Than Rs 1 Point 5 Crore By Haryana Cricketer Mrinank Singh | Rishabh Pant: धोखाधड़ी के मामले में क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, ऋषभ पंत को लगाया 1.63 करोड़ का चूना!



Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर हैं. दुनिया की एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां और घड़ियां भारत के खिलाड़ियों के पास देखने को मिलता हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पंत को हरियाणा के क्रिकेटर ने सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां दिलाने की पेशकश कर ठगा है. पंत को 1.5 करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा है. 
ऋषभ पंत के साथ हुई ठगी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हरियाणा के क्रिकेटर मृणांक सिंह (Mrinank Singh) ने धोखाधड़ी की और उन्हें 1.5 करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा दिया है. पंत ने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी के साथ मृणांक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दरअसल साकेत कोर्ट ने पिछले हफ्ते मुंबई की आर्थर रोड जेल को मृणांक सिंह को पेश करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसके बाद ये बात सामने आई की मृणांक ने ऋषभ पंत को भी ठगा है. पंत के मैनेजर का कहना है कि पिछले साल फरवरी में 1 करोड़ 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है.
मृणांक सिंह को किया गिरफ्तार
मृणांक सिंह (Mrinank Singh) को इस महीने की शुरुआत में जुहू पुलिस ने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. ऋषभ पंत इस खिलाड़ी से फ्रैंक मुलर वैनगार्ड याचिंग सीरीज से एक घड़ी खरीदना चाहते थे और उन्होंने इस घड़ी के लिए 36,25,120 रुपये भी दिए थे, इसके अलावा रिचर्ड मिल की एक घड़ी के लिए 62,60,000 रुपये और दिए. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने अपनी शिकायत में घड़ियों की कीमत के बारे में जानकारी दी है.
ऋषभ पंत ने की शिकायत
शिकायत में कहा गया है, ‘जनवरी 2021 में, मृणांक ने ऋषभ पंत और मैनेजर सोलंकी को बताया कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग आदि खरीदने और बेचने का व्यवसाय शुरू किया है. उसने कई क्रिकेटरों के संदर्भ दिए जिनके बारे में उन्होंने दावा किया था कि उन्हें भी सामान बेचा गया है. उसने पंत और मैनेजर को झूठे वादे किए कि वह उनके लिए अच्छी छूट और बहुत सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकता है.’ मृणांक सिंह की झूठी कहानी पर भरोसा करते हुए ऋषभ पंत ने उससे घड़ियां खरीदने का फैसला किया था. 



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 23, 2025

ajab gajab news | Viral News | Crime news

Last Updated:December 23, 2025, 11:36 ISTDeoria News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और…

Scroll to Top