Uttar Pradesh

UP Weather Update: नोएडा से लेकर लखनऊ तक बारिश, गर्मी से मिली राहत, अब तक 21 लोगों की मौत



नोएडा/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को अचानक मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, रविवार को भी यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो सोमवार को सुबह यूपी के कई जिलों में बारिश हुई. वहीं, देर रात गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मेरठ और लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी या फिर हल्‍की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यूपी में 25 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई (गुरुवार) के बाद मौसम साफ होने लगेगा और फिर से धीरे-धीरे गर्मी अपने शबाब पर आती जायेगी. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में ये बदलाव आया है. वैसे सोमवार को सुबह भी मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर और संभल समेत कई जिलों में बारिश हुई, तो यूपी के अधिकतर जिलों में तेज हवा चलने के साथ बादल छाए रहे. मौसम के इस बदलाव से गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन आंधी-बारिश से जान माल को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. यूपी के विभिन्‍न जिलों से आई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक पिछले दो तीन दिनों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूपी के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्टमौसम विभाग ने 24 मई को यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताजे हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ये शहर बहराइच, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, संभल, अलीगढ़, चित्रकूट और बांदा हैं. यानी इन शहरों के लोगों को आंधी-बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. बारिश के बाद और तेज धूप होने और मौसम में नमी होने के कारण उमस बढ़ने की आशंका है.
मॉनसून की दस्तक 15 जून तकतेज आंधी के साथ बारिश के चलते यूपी के अधिकांश जिलों में जगह-जगह पेड़ गिरने के साथ अब तक 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस बीच बिजनौर और मुजफ्फरनगर में ओले गिरन से किसानों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आंधी और बारिश के समय सतर्क रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मॉनसून की दस्तक 15 जून के आसपास होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meteorological Department, UP weather alert, Weather updatesFIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 23:50 IST



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top