Uttar Pradesh

गोरखपुर: यूके के राजनयिक एलन जेमेल ने की उद्यमियों के साथ बैठक, विदेशी निवेश को लेकर कही ये बड़ी बात



गोरखपुर. यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साउथ एशिया में ट्रेड कमिश्नर एलन जेमेल ने गोरखपुर में विदेशी निवेश की काफी संभावनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास का शानदार माहौल तैयार किया है. इसके बाद उनका प्रयास होगा कि वह यहां दिख रहे उद्योगपरक सकारात्मक माहौल और यहां से मिली जानकारी यूनाइटेड किंगडम के उद्यमियों तक पहुंचाकर निवेश और विकास में सहभागी बनें. उन्होंने यहां फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में मिल जुलकर काम करने की संभावना भी जताई.
यूके के राजनयिक एलन जेमेल सोमवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के दौरे पर आए थे. उन्होंने यहां गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल और प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक की. औद्योगिक विकास और निवेश पर प्रेजेंटेशन देखा और इसकी सराहना की. यूके से किन सेक्टर में निवेश हो सकता है, इस पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने दो फैक्ट्रियों का भ्रमण किया. दोनों फैक्ट्रियों का मैकेनिज्म देखकर वह काफी प्रभावित हुए.
यूके के ट्रेड कमिश्नर का हुआ स्वागतगोरखपुर में औद्योगिक विकास और निवेश की संभावनाओं को तलाशने आए साउथ एशिया में यूके के ट्रेड कमिश्नर का गीडा कार्यालय में सीईओ पवन अग्रवाल व प्रमुख उद्यमियों ने स्वागत किया. सीईओ ने उन्हें बताया कि गीडा उद्यमियों के पसंदीदा स्थानों में से एक है. कई बड़ी औद्योगिक इकाइयां यहां संचालित हैं. कई के प्रस्ताव स्वीकृत होकर प्रक्रियाधीन हैं और कई बड़ी कम्पनियों ने यहां निवेश करने का प्रस्ताव दिया है.
गोरखपुर में हो रहे ये बड़े कामउन्होंने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में सरकार आईटी पार्क, प्लास्टिक पार्क और गारमेंट पार्क की स्थापना कर रही है. उद्योगों के लिए सीएम के मार्गदर्शन में पर्याप्त लैंडबैंक तैयार किया गया है. साथ ही यूपी की उद्योग नीति इनवेस्टर फ्रेंडली है. इसके साथ ही उन्होंने एलन को गोरखपुर में पूर्ण और पाइपलाइन वाली विकास परियोजनाओं के बारे में भी बताया.
दो फैक्ट्रियों का भ्रमण किया
गीडा कार्यालय में बैठक के बाद यूके के ट्रेड कमिश्नर फॉर साउथ एशिया एलन जेमेल ने गीडा की दो फैक्ट्रियों एबीआर पेट्रो और इंडिया ग्लाइकाल लिमिटेड (आईजीएल) का भ्रमण किया. एबीआर पेट्रो में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक प्रोडक्ट का उत्पादन होता है, जबकि आईजीएल ने अपनी डिस्टलरी में ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट लगाया है. दोनों फैक्ट्रियों की कार्यपद्धति और प्रबंधन देखकर वह काफी प्रभावित हुए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 22:26 IST



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top