Sports

Venkatesh Iyer In Team India T20 Squad Against South Africa Series Ind vs SA Schedule | Team India: IPL 2022 में फ्लॉप रहे खिलाड़ी की लगी लॉटरी! खराब खेल के बाद भी टीम इंडिया में हुई एंट्री



Team India Squad vs SA: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो इस आईपीएल सीजन 15 में बिल्कुल फ्लॉप रहा था. टीम में इस खिलाड़ी के सेलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है. 
खराब फॉर्म के बाद भी टीम में एंट्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है, इस टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम भी शामिल है. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 में बिल्कुल फ्लॉप रहे थे. आईपीएल 2022 में खराब खेल के चलते वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम से बाहर भी किया गया था और ओपनिंग की जगह नीचे भी खिलाया था, लेकिन वे इस सीजन में कुछ भी खास नहीं कर सके थे.
IPL 2022 में सिर्फ 16.55 की औसत
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2022 में खेले 12 मैचों में 16.55 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए थे. उनके बल्ले से इस सीजन में सिर्फ 1 फिफ्टी देखने को मिली थी. पिछले सीजन के हीरो वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस सीजन में पूरी तरह फेल रहे. केकेआर ने इस सीजन के लिए इस युवा ऑलराउंडर को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, इस सीजन में वे रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी में भरोसा दिखाया है.
टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) टीम इंडिया में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भारत के लिए 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 12.00 की औसत से 24 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 9 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.25 की औसत से 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी हासिल किए हैं. 



Source link

You Missed

Vikassheel Insaan Party chief Mukesh Sahani opts out of Bihar polls, focuses on strengthening INDIA bloc
Top StoriesOct 18, 2025

विकासशील इन्सान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी बिहार चुनाव से बाहर होकर INDIA गठबंधन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने घोषणा की है कि वह आगामी बिहार…

Scroll to Top