Uttar Pradesh

वाराणसी गंगा नदी में पलटी नाव: चार की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा



वाराणसी. वाराणसी की गंगा नदी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के भेलूपुर इलाके के प्रभु घाट के सामने सोमवार को गंगा नदी में एक नाव डूब गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है, साथ ही मरने वालों के परिजनों को दो दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
बताया गया है कि वाराणसी स्थित प्रभु घाट के सामने गंगा नदी में सोमवार को एक नाव पलट गई. इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. एएनआई के मुताबिक, वाराणसी में प्रभु घाट के पास नाव पलटने से पांच लोग डूब गए. इनमें चार लोगों की मौत की पुष्टि सरकारी तौर पर कर दी गई है. एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार नाव डूबने से संजय (30 वर्ष), अनस (22 वर्ष), इमामुद्दीन (30 वर्ष) तथा सनी (26 वर्ष) की मौत हो गई.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुखसरकारी प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों ढांढस बंधाते हुए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
दो को नाविकों ने बचायावहीं, बताया जा रहा है कि अचानक नाव पलटने में दो लोगों को नाविकों ने बचा लिया है. चार की इस दौरान मौत हो गई. वाराणसी के एडिशनल डीसीपी के अनुसार, ये युवक फिरोजाबाद के टूंडला से यहां आए थे. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बरामद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 21:30 IST



Source link

You Missed

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top