Sports

IPL 2022 Playoffs And Final New Rules GT vs RR Match Gujarat Titans Rajasthan Royals BCCI | IPL 2022: बिना मैच खेले फाइनल में पहुंच सकती है गुजरात! जानिए प्लेऑफ के लिए BCCI का ये खास प्लान



GT vs RR Qualifier 1: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग स्टेज का खेल खत्म हो गया है. सीजन के 70 मैचों के बाद फैसला हो चुका है आखिरी किन 4 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. 24 मई को इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले BCCI ने प्लेऑफ मुकाबलों और फाइनल को लेकर नए नियमों की जानकारी दी है. अगर इन मैचों में बारिश का खलल पड़ता है तो कैसे मुकाबले का नतीजा निकलेगा आइए आपको बताते हैं. 
बिना मैच खेले भी होगा फैसला
लीग स्टेज की प्वाइंट टेबल में टॉप 2 में रही टीमों के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के नए नियमों के मुताबिक, अगर प्लेऑफ मुकाबलों में मौसम की वजह से किसी तरह की बाधा आती है और मैच नहीं हो पाता है तो विजेता का फैसला कम से कम सुपर ओवर खेलकर होगा. अगर सुपर ओवर का खेल भी नहीं होता है तो मैच का नतीजा प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही टीम के पक्ष में जाएगा. 
गुजरात टाइटंस को मिलेगा फायदा
लीग स्टेज में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम रही है. बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के अनुसान अगर ये मुकाबला नहीं खेला जाता है तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को विजेता घोषित किया जाएगा, क्योंकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ये नियम क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर मैच, क्वालीफायर 2 पर भी लागू होंगे. 
क्वालीफायर 1 पर बारिश का साया
पहले क्वालीफायर मैच में खराब मौसम के कारण खलल पड़ सकता है. शनिवार को तूफान ने ईडन गार्डन ने भारी तबाही मचाई थी. तूफान के कारण स्टेडियम का प्रेस बॉक्स भी टूट गया है. आउटफील्ड को बारिश से बचाने के लिए बिछाए गए कवर्स का बड़ा हिस्सा उड़ गया था. इतना ही नहीं, मंगलवार को भी कोलकाता में ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जताई गई है. 
फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे
प्लेऑफ को लेकर जारी आईपीएल की गाइडलाइन के मुताबिक 29 मई को होने वाले फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. यदि फाइनल में टॉस के बाद कोई खेल संभव नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर टीमों का फिर से टॉस होगा, लेकिन अगर मैच के कुछ ओवर खेले जाते है तो मैच रिजर्व डे पर जाएगा और मैच उसी जगह से फिर से शुरू होगा जहां पिछले दिन रुकेगा. 



Source link

You Missed

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top