Skin Care Tips: दूध के ऊपर आने वाली मलाई खाने में काफी टेस्टी लगती है और मलाई खाने के फायदे भी होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मलाई को अपने स्किन केयर रुटीन में भी शामिल किया जा सकता है. मलाई के साथ सिर्फ एक चीज मिलाकर लगाना फेस के लिए बेहतरीन स्किन केयर टिप है. इस घरेलू उपाय को अपनाने से आपके चेहरे पर तुरंत चमक आती है और स्किन मलाई जैसी मुलायम बन जाती है. आइए इस स्किन केयर टिप के बारे में जानते हैं.
Skin Care Tips: चमक और मुलायम स्किन के लिए मलाई में मिलाकर लगाएं ये चीजअगर आप अपने चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते/चाहती हैं तो आपको मलाई फेस पैक का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए आपको 1 चम्मच मलाई के साथ 1 चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. फेस पैक का यह पेस्ट इतना गाढ़ा हो कि चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके. अब पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने दें. करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें.
इसके अलावा, आप हफ्ते में 1 से 2 बार सीधा मलाई से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज भी कर सकते हैं. ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए यह स्किन केयर रुटीन काफी असरदार होता है. जिससे उनकी त्वचा मुलायम और स्वस्थ बनती है.
Malai and Besan Benefits: मलाई और बेसन लगाने के फायदे
मलाई लगाने से चेहरे को खोई हुई नमी प्राप्त होती है. जिससे रूखी त्वचा, दरारे, झुर्रियां जैसी स्किन प्रॉब्लम्स दूर होती हैं.
मलाई लगाने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है, जो किसी भी महंगे स्किन केयर रुटीन से ज्यादा बेहतर दिखता है.
बेसन लगाने से चेहरे की रंगत हल्की होती है. जिससे आपको गोरी त्वचा मिलती है.
बेसन डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है.
वहीं, मुंहासों की समस्या को भी बेसन दूर कर सकता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

