Umran Malik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को अगले महीने पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में उम्मीद के मुताबिक घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह दी गई है. उमरान को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है. उमरान के सेलेक्शन से उनके पिता बेहद खुश हैं.
बेहद खुश हैं उमरान के पिता
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पिता अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं. मलिक के पिता अब्दुल राशिद फल ब्रिकेता है और वह पिछले दो महीने से अपने बेटे के भारतीय टीम में चयन होने का सपना देख रहे थे.
आईपीएल में मचाया है धमाल
जम्मू कश्मीर के 21 साल के मलिक ने आईपीएल के 13 मैचों में 21 विकेट लिए लेकिन इन विकेटों से ज्यादा उन्होंने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने के कारण अधिक सुर्खियां बटोरी. टीम का चयन होने के साथ ही शाम पांच बजे के बाद राशिद के फोन पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई. उन्होंने जम्मू से फोन पर पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बड़ी संख्या में लोग मुझे बधाई देने के लिए आ रहे हैं. मैं अब घर जा रहा हूं और इसके जश्न में शामिल होऊंगा. अभी इंटरनेट पर खबर देखी. राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने से बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है.’
देश के लोगों का मिला खूब समर्थन
उनकी आवाज में खुशी की खनक महसूस की जा सकती थी. उन्होंने कहा, ‘ उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से हम सभी को गौरवान्वित किया है और जिस तरह से पूरे देश ने उसका साथ दिया, हम एक परिवार के रूप में केवल उसका आभार जता सकते हैं. मेरे उमरान को पूरे देश के समर्थन मिला है.’ उमरान को खेल में आगे बढ़ाने के लिए राशिद और उनकी पत्नी ने कई बलिदान दिए लेकिन वह खुद कोई श्रेय नहीं लेना चाहते हैं.
उमरान को था भरोसा
उमरान के पिता ने कहा, ‘उमरान को विश्वास था कि एक दिन वह सफलता प्राप्त करेगा. उसे अपने कौशल और प्रतिभा पर पूरा यकीन था और उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की. यह पूरी तरह से उसकी सफलता है और ऊपर वाले का आशीर्वाद भी है. उसने कड़ी मेहनत की और अल्लाह ने उसका समर्थन किया. मैं इस लायक नहीं हूं कि उसकी कड़ी मेहनत का श्रेय लूं.’
उपराज्यपाल ने भी दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन पर बधाई दी. उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन पर उमरान मलिक को हार्दिक बधाई. यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है. शानदार उपलब्धि और शुभकामनाएं.’
AIADMK moves Supreme Court in support of SIR of Tamil Nadu electoral rolls
The AIADMK plea further stated that the failure to conduct the SIR would “distort the representative mandate of…

