PBKS vs SRH Live: IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स की टीम है. प्लेऑफ के मुताबिक से ये मुकाबला मात्र औपचारिकता है और इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर लीग का अंत सुखद अंदाज में करना चाहेगी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
विलियमसन नहीं खेल रहे आज का मुकाबला
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इस मैच में दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए ये मुकाबला अहम रहेगा. मयंक इस पूरे सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं.
दोनों टीमें हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर
आज के मैच से लीग टेबल पर कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. टेबल में पंजाब की टीम 7वें नंबर पर है और सनराइजर्स हैदराबाद 8वें पर. आज का मैच जीतने वाली टीम छठे स्थान पर पहुंच जाएगी. दोनों ही टीमों के इस वक्त 12 अंक हैं. ये आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला है. गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारूकी, उमरान मलिक
Parl Panel calls for diversification of crude sources to cut geopolitical risks, flags internal challenges
Also, the oil and gas sector faces several environmental concerns due to the nature of their operations, which…

