India Squad for SA Series: आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है. इस सीरीज के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था क्योंकि दुनियाभर की नजरें इस बात पर टिकी हुईं थी कि आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी जाती है. अब बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
केएल राहुल चुने गए कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम का कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. ये बेहद हैरानी भरा फैसला है क्योंकि शुरू से ही ये माना जा रहा था कि शिखर धवन या हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में कप्तान चुना जा सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यहां तक कि धवन को तो इस टीम में भी मौका नहीं दिया गया है.
Houses Flooded, Vehicles Swept Away as Water Tank Collapses in Kochi
Kochi: Several houses were flooded and vehicles swept away after a portion of a feeder tank of the…

