Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी के इस घर घूमते हैं 18 काले नाग, दहशत में परिवार, जानें मामला



मनोज कुमार शर्मा
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर जिले के औरंगाबाद गांव में लोग हैरान-परेशान है. जहां एक घर से अचानक 18 काले कोबरा सांप (Cobra Snakes) निकलने से हड़कंप मच गया. घर में इतनी बड़ी संख्या में नाग निकलने से परिवार के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव वालों का दावा है कि दो दिन में 18 सांप निकल चुके हैं. वहीं सपेरे, जोगियों से लेकर वन विभाग की भी मदद लेनी पड़ी है.
मामला लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बे का है. पसगवां विकास खंड के औरंगाबाद गांव निवासी परशुराम गुप्ता पत्नी व दो बच्चो के साथ रहते हैं. जहां परशुराम के घर से अचानक से 18 काले नाग निकल आए. इतनी बड़ी संख्या में नाग देखकर परिवार के लोग डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे. आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले एक एक्सपर्ट को बुलाया गया, उसने सांपों को पकड़ कर पहले तो एक बाल्टी में रखा फिर एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर उन्हें जंगल में जाकर छोड़ दिया. लेकिन अभी भी परशुराम के घर में नाग निकलने का सिलसिला जारी है. जिससे पूरे परिवार और इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
UP: योगी सरकार सभी लोगों का बनाएगी परिवार कार्ड, एक सदस्य को रोजगार देने की तैयारी
परशुराम का कहना है उन्होंने लगातार वन विभाग को इसकी सूचना दी है. लेकिन अब तक कोई वन्य विभाग के लोग उनके घर पर नहीं पहुंचे नाग निकलने परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं. क्योंकि यह काले नाग का भी जहरीले है उनका किसी को काटने का डर लगाता बना हुआ है. इससे खौफजदा परशुराम गुप्ता पत्नी व दोनों बच्चो के साथ घर छोड़कर मकान के बाहर रह रहे है. परशुराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह से घर में एक काला सांप घूमता दिखाई दे रहा था. लक्ष्मी गुप्ता का साहस बढ़ाने के लिए दरवाजे पर आसपास की महिलाएं बैठी रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Cobra snake, Lakhimpur News, Lakhimpur Police, Snake Rescue, Snakebite, Up forest department, UP news, Wildlife departmentFIRST PUBLISHED : May 22, 2022, 09:56 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top