संकेत मिश्र
लखनऊ. प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा वापसी करने वाली योगी सरकार (Yogi Government) रोजगार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार अब प्रदेश भर के लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति की स्थिति के सटीक आंकलन के लिए परिवार कार्ड बनाने पर विचार कर रही है. इसके लिए उच्च स्तर पर एक विशेषज्ञ ग्रुप बना कर योजना बनेगी. यह कार्ड आधार से लिंक होगा. एक परिवार को कम से कम एक रोजगार की दिशा में यह कार्ड बड़ा कदम साबित होगा. फिलहाल राशन कार्ड के आधार पर परिवार की सूचनाएं उपलब्ध हैं. दरअसल संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों में एक परिवार को कम से कम एक रोजगार देने का संकल्प लिया था. इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्नशील है.
सरकार विभिन्न योजनाओं और रिक्त पदों पर भर्ती करके इसे पूरा करने में जुटी हुई है. इसके लिए सरकार को प्रदेश में सभी परिवारों की सामाजिक और रोजगार संबंधी स्थिति की जानकारी आवश्यक है. योगी सरकार इसके लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार सभी परिवारों का कार्ड बनाने पर विचार विमर्श चल रहा है. इस कार्ड में परिवार के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी. परिवार में कितने सदस्य हैं, उनकी उम्र क्या है, कौन-कौन नौकरी करता है या रोजगार से जुड़ा हुआ है, यह सभी जानकारियां दर्ज होंगी.
सिद्धार्थनगर: भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक
परिवार कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा. इस आधार पर सरकार के पास सटीक जानकारी होगी कि किन परिवारों में एक भी व्यक्ति रोजगार से नहीं जुड़ा हुआ है. परिवार की सामाजिक स्थिति क्या है. इस आधार पर सरकार अपनी विभिन्न रोजगार योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएगी. यह इस दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम साबित होगा. जबतक लोगों का परिवार कार्ड नहीं बन जाता है तब राशन कार्ड को ही आधार माना जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bjp government, BJP Manifesto, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Employment opportunity, Government jobs, Permanent jobs, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 22, 2022, 08:57 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

