Sports

RCB qualified for playoffs mumbai indians player tim david dewald brevis hero virat kohli | IPL 2022: मुंबई के इन 2 प्लेयर्स ने पार लगाई RCB की नैया, अपने दम पर दिलाया प्लेऑफ का टिकट



RCB Qualified for Playoffs: IPL 2022 में शनिवार की रात एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी. इस हार के साथ जहां दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ का टिकट मिल गया. आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में मुंबई के दो खिलाड़ियों का बड़ा हाथ रहा. 
मुंबई की जीत में चमके ये दो खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच में दिल्ली ने 160 रनों का टारगेट दिया. टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी धीमी रही और कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड ने कमाल की बल्लेबाजी कर टीम की नैया को पार लगाया. 
मुंबई की ओर से पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आज के मैच में एक बार फिर से मौका दिया गया. ब्रेविस के बल्ले ने दिल्ली के खिलाफ भी कमाल की पारी खेली. ब्रेविस 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और 1 चौका जड़ा. वहीं टिम डेविड की बात करें तो उन्होंने तो कमाल ही कर दिया. डेविड ने इस मैच में दिल्ली के जबड़े से जीत छीन ली. उन्होंने 11 गेंदों पर तेज-तर्रार 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. 
मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 159 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मुंबई की टीम ने आखिरी ओवर तक 5 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया.दिल्ली की ओर से एनरिच नोर्खिया और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके. 
आरसीबी ने किया क्वालीफाई
मुंबई की जीत के साथ ही आरसीबी की टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल गया. आरसीबी की टीम 16 अंकों के साथ लीग टेबल में चौथे नंबर पर रही है और अब उसका सामना एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. वहीं दिल्ली 14 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रही. वहीं मुंबई की टीम टेबल में लास्ट में रही.     



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top