Uttar Pradesh

प्रेमी की तलाश में मुंबई से चंदौली पहुंची प्रेमिका, युवक के घरवाले बने ‘खलनायक’, जानें फिर क्‍या हुआ



चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक रोचक प्रेम कहानी सामने आयी है. दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया, तो इसके प्रभाव को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा था. यही नहीं, लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ लोगों की नौकरी चली गई बल्कि उनको बड़े शहरों से अपने घर पलायन करना पड़ा था. इस वजह से चंदौली के युवक और मुंबई की युवती की प्रेम कहानी अधर में लटक गई. युवक लॉकडाउन की वजह से अपने घर लौट आया था. वहीं, प्रेमी की कोई खबर नहीं मिली तो युवती मुंबई से चंदौली आ धमकी और पुलिस की मदद से अपने प्रेमी के पास पहुंच गई.
यह कहानी यूपी के चंदौली निवासी शमशाद अंसारी और मुंबई की रहने वाली आईशा की है. चंदौली के सैयदराजा निवासी युवक मुंबई में अपने सपनों को साकार करने गया था. इस दौरान उसे एक लड़की से प्यार हुआ. धीरे धीरे दोनों का प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा कि लिव इन में रहने लगे. इसी बीच कोरोना का प्रकोप बढ़ा और मुंबई समेत पूरे देश में लॉकडाउन लग गया.
लॉकडाउन में प्रेमिका को बिना बताए चंदौली लौटा युवक इस लॉकडाउन के कारण रोजगार छिनने से शमशाद अंसारी का मायानगरी मुंबई में गुजारा मुश्किल हो गया. इस बीच युवक अपने साथियों संग अपनी प्रेमिका बिना कुछ बताए घर सैयदराजा वापस लौट आया. वहीं, अपने घर पहुंचने पर उसने अपना मोबाइल नंबर बंद करने के साथ मुंबई की युवती से नाता तोड़ लिया. एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी युवक न तो मुंबई वापस गया और न ही अपनी प्रेमिका से दोबारा संपर्क करना जरूरी समझा.
फिर युवती ने चली ये चाल… वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में मौजूद प्रेमिका का अपने प्रेमी से संपर्क नहीं हो पा रहा था. जबकि उसे अपने प्रेमी के घर का पता भी नहीं था. ऐसे में युवती ने मुंबई के स्थानीय थाने में अपने प्रेमी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद युवती सोच में पड़ गई कि आखिर करें तो क्या करें? इस बीच युवती को याद आया कि उसका प्रेमी अपने घरवालों को डाक खाने और बैंक से पैसा भेजता था. फिर क्या था, युवती बैंक और डाकखाने के चक्कर काटने लगी. अंततः डाकखाने के सहयोग से युवती को प्रेमी के घर का पता मिला और युवती बिना देर किए अपने प्रेमी के घर सैयदराजा पहुंच गई.
पुलिस की मदद से बनी बात प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में मुंबई से चंदौली पहुंच गई, लेकिन उसका मिलन इतना आसान नहीं था. दरअसल फिल्मों की तरह यहां भी युवक के घरवाले खलनायक बन गए. घरवालों ने युवती को उससे मिलने नहीं दिया. इसके बाद युवती अपने प्रेमी को पाने के लिए सैयदराजा थाने पहुंची और पुलिस को अपनी सारी दास्तान सुनाई. इस पर सैयदराजा थाना प्रभारी ने दोनों को मिलाने का फैसला लिया. पुलिस की पहल पर प्रेमी ने कहा कि वह माता-पिता की उपस्थिति में निकाह करके युवती को साथ रखेगा और युवक का परिवार दोनों के निकाह के लिए राजी भी हो गया.
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका मुंबई से चलकर आई थी. प्रेमी ने लॉकडाउन में घर लौट आने के बाद प्रेमिका से संबंध खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रेमिका उसे तलाश करते हुए यहां तक आ गई. उन दोनों को एक करने के लिए हमारी ओर से पहल की गई, जिस पर दोनों की रजामंदी से एक साथ रहने की हामी भरी गई है. युवक और युवती जल्द ही निकाह करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chandauli News, Love Story, OMG News, UP policeFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 22:38 IST



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top