Sports

Thailand Open PV Sindhu lost out in semifinal to olympic champion | Thailand Open: पीवी सिंधु को तगड़ा झटका, सेमीफाइनल में हारकर होना पड़ा बाहर



PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को यहां सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन और दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चेन यु फेई से सीधे गेम में पराजित होकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गईं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु तीसरी वरीयता प्राप्त चेन से 43 मिनट में 17-21 16-21 से हार गई जिससे उनका सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार सफर खत्म हो गया.
पीवी सिंधु को मिली हार
छठी वरीय सिंधु का इस मैच से पहले चेन के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-4 था लेकिन वह चीन की इस खिलाड़ी के खिलाफ वैसा दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकीं और कई ‘अनफोर्स्ड’ (सहज) गलतियां कर बैठीं. वहीं चेन ने आक्रामक बैडमिंटन खेलकर भारतीय खिलाड़ी पर जीत हासिल की. हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी को पिछली बार चेन से 2019 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में हार मिली थी.
सिंधु ने खोई अपनी लय
सिंधु पहले गेम में 3-3 की बराबरी के बाद ब्रेक तक 7-11 से पिछड़ रही थीं. चेन ने रैलियों से दबदबा बनाना जारी रखा और सिंधु के नेट पर और दूर लगे शॉट का फायदा उठाते हुए 17-12 की बढ़त बना ली. सिंधु ने क्रास कोर्ट रिटर्न से कुछ अंक जुटाए और स्कोर 15-17 कर दिया लेकिन चीन की खिलाड़ी ने सिंधु के शॉट का फायदा उठाकर अंक जुटाया. भारतीय खिलाड़ी फिर लंबा शॉट लगाने के बाद अगले को नेट में लगा बैठीं जिससे चेन को पांच गेम प्वाइंट मिले. पहला गेम जीतने से पहले चीनी प्रतिद्वंद्वी दो अंक गंवा बैठी थीं लेकिन सिंधु के फिर नेट पर शॉट लगाने से इसे अपने नाम करने में सफल रहीं.
सिंधु की कोशिश रही नाकाम
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाते हुए 6-3 की बढ़त बनाकर इसे 10-5 कर दिया था. लेकिन चेन ने लगातार तीन अंक जुटा लिए पर सिंधु 25 शॉट की रैली जीतने के बाद ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाए रहीं. दुनिया की चौथे नंबर की चीन की खिलाड़ी ने जल्द ही गेम पर कब्जा करना शुरू किया और 15-12 से आगे हो लीं. इसके बाद सिंधु इसे 15-17 तक करीब करने में सफल रहीं लेकिन फिर क्रास कोर्ट रिटर्न में वाइड चली गईं चेन ने सिंधु के फोरहैंड पर विनर जमाया और पांच मैच प्वाइंट हासिल किए. फिर चेन ने ‘बॉडी स्मैश’ से मुकाबला जीत लिया. इस सत्र में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली सिंधु अब 7 से 12 जून तक जकार्ता में होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर, 40 से अधिक शहरों में ऑरेंज अलर्ट, आने वाली है आफत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. गिरते तापमान और कोहरे का कहर 20…

Scroll to Top