Uttar Pradesh

Petrol Diesel Price: केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानें यूपी में क्या होंगे नए रेट



लखनऊ/ नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की जानकारी दी. इसके साथ देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो जाएगा. जबकि नई दरें रविवार सुबह छह बजे से लागू होंगी.
वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले से यूपी के लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है. जबकि केंद्र सरकार के इस कदम का स्‍वागत करते हुए यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट किया,’ पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनहित में आज पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की है. लोक-कल्याण को समर्पित इस निर्णय से समाज का हर वर्ग समान रूप से लाभान्वित होगा.’

यही नहीं, केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का यूपी के लोगों ने स्‍वागत किया है. आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, लखनऊ और प्रयागराज समेत यूपी के तमाम शहरों के वाहन स्वामियों ने मोदी सरकार को एक्साइज ड्यूटी घटाने के लिए धन्‍यवाद दिया है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा बड़ा फायदा
इसके साथ ही सरकार ने घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलिंडर पर भी 200 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 गैस सिलिंडरों पर यह सब्सिडी दी जाएगी. दरअसल पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के अलावा रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ी हैं. इसकी वजह से लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था. इसको देखते हुए तमाम जानकार एवं विपक्षी दल ईंधन कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे. सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस वर्ष ₹200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. माताओं-बहनों को संबल प्रदान करते इस निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’

यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
आगरा
>>अभी पेट्रोल 105.45 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद यह 95.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>> डीजल 97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दाम कम होने के बाद यह 90 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

लखनऊ
>>अभी पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 95.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर. दाम कम होने के बाद 89.83 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

गोरखपुर
>>अभी पेट्रोल 105.54 रुपये है. जबकि दाम कम होने के बाद 96.40 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 97.11 रुपये प्रति लीटर. जबकि दाम कम होने के बाद 90.11रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

गाजियाबाद
>>अभी पेट्रोल 105.26 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 95.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 89.82 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

नोएडा
अभी पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 96.10 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
अभी डीजल 97.15 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 90.15 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

मेरठ
>>अभी पेट्रोल 104.99 रुपये प्रति लीटर है. जबकि दाम कम होने के बाद 95.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 96.56 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दाम कम होने के बाद 89.56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

मथुरा
>>अभी पेट्रोल 105.03 रुपये है. दाम कम होने के बाद 95.53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 96.57 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 89.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

कानपुर
>>अभी पेट्रोल 105.15 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 95.65 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 96.73 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 89.73 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

इलाहाबाद
>>अभी पेट्रोल 105.71 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 96.21 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
>>अभी डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर है. दाम कम होने के बाद 90.29 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Excise duty, Nirmala sitharaman, Petrol diesel price, Pm narendra modi, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 20:41 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top