Health

mistakes that causes acne know pimples reasons know pimples removal remedies muhase hatane ke upay samp | Acne Causes: कम खूबसूरत होने का कारण बनती हैं ये 5 गलतियां, पैदा कर देती हैं बहुत बड़ी समस्या



Acne Removal Remedies: पिंपल्स को एक्ने या मुंहासे भी कहा जाता है, जो कि काफी बड़ी समस्या है. अगर विश्वास ना आता हो तो जिन्हें पिंपल्स की समस्या झेलनी पड़ती है, उनसे एक बार पूछ लीजिए. मुंहासे हटाने के उपाय (Pimple Removal Treatment) अपनाते हैं, लेकिन चेहरे पर मुंहासे दोबारा आ जाते हैं. दरअसल, इसके पीछे मुंहासों का कारण बनने वाली 5 गलतियां होती हैं. जो कि पिंपल्स से छुटकारा नहीं पाने देती हैं. आइए पिंपल्स की वजह बनने वाली गलतियों के बारे में जानते हैं.
Causes of Pimples in Hindi: क्यों बार-बार आ जाते हैं चेहरे पर मुंहासे, जानें कारणस्किन एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार सही स्किन केयर रुटीन अपनाने के बाद भी मुंहासे निकल आते हैं. जिसके पीछे हमारी निम्नलिखित गलतियां हो सकती हैं. आइए एक्ने का कारण बनने वाली गलतियों के बारे में पता लगाते हैं.
1. गलत स्किन केयर प्रॉडक्टअगर आप एक भी गलत स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे पर मुंहासे बार-बार आने लगेंगे. क्योंकि, इससे स्किन इर्रिटेट होने लगती है और एक्ने आ जाते हैं. जैसे पिंपल्स की परेशानी झेलने वाले लोगों को वॉटर बेस्ड स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
2. मुंहासे हटाने वाली दवा बदलने के कारणहम मुंहासे हटाने वाली दवा का सेवन या इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ दिनों में असर ना दिखने के कारण उसे बदलते रहते हैं. जिसके कारण पहले से ज्यादा मुंहासे आने लगते हैं. दरअसल, आपको मुंहासे हटाने वाली दवा का रिजल्ट पाने के लिए कम से कम 2 महीने का इंतजार करना चाहिए.
3. कम या ज्यादा फेसवॉश करनाअक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपने चेहरे को जरूरत के अनुसार साफ ही नहीं करते हैं या फिर कुछ लोग जरूरत से ज्यादा ही फेसवॉश करने लगते हैं. एक्ने से बचने के लिए आपको दिन में दो बार फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसके लिए ठंडा या सामान्य पानी का इस्तेमाल करें. हां, वर्कआउट या धूल-मिट्टी के संपर्क में आने के बाद भी फेसवॉश किया जा सकता है.
4. मेकअप के साथ सोनाअगर आप रात में चेहरे से मेकअप हटाए बिना ही सो जाती हैं, तो यह पिंपल्स आने का बड़ा कारण हो सकता है. क्योंकि, इससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और पिंपल्स आ जाते हैं.
5. मेकअप किट शेयर करनाअगर आप अपनी मेकअप किट दूसरों को इस्तेमाल करने देती हैं या फिर दूसरों की मेकअप किट इस्तेमाल करती हैं, तो भी मुंहासे बार-बार आने लगते हैं. क्योंकि, ऐसा करने से स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, जो कि मुंहासों का कारण बनता है. इसके अलावा, मेकअप ब्रश को भी समय पर साफ करते रहें.
Pimples Removal Remedies: मुंहासे हटाने के लिए जरूरी उपाय
दिन में आधा घंटा एक्सरसाइज करें, जिससे शरीर के टॉक्सिन्स निकल जाएं.
पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं.
तला-भुना या मसालेदार खाना खाने से बचें.
हेल्दी डाइट का सेवन करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…

Scroll to Top