Uttar Pradesh

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, इधर पुलिस बोली- कोई शिकायत ही नहीं तो क्या करें कार्रवाई



हरदोई. जिले में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के इस वारदात के बाद कुछ चौंकाने वाली बातें एक के बाद एक हुई. पहले तो परिजनों ने शव को पेड़ से उतार कर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं स्‍थानीय पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही कुछ बोलने को तैयार हैं. ज्यादा पूछने पुलिस अफसर का जवाब अया कि जब किसी ने कोई शिकायत नहीं की तो पुलिस कौन सी कार्रवाई करे.जानकारी के अनुसार सेवला पुरवा गांव में धर्मेंद्र और एक युवती के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन उनके परिजन इसके खिलाफ थे और शादी न करने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद दोनों ने बड़ा कदम उठाते हुए पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. किसी ने भी आत्महत्या के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस को बाद में सूचित कर दिया गया था. लेकिन स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि उसे इस तरह की किसी भी वारदात की कोई जानकारी नहीं है.चौंकाने वाला जवाबवहीं जब इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कि जब कोई भी एप्लीकेंट नहीं होगा तो पुलिस क्या कर सकती है. इस संबंध में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करना संभव नहीं है. हालांकि अब पुलिस का कार्रवाई न करना और परिजन का चुपचाप और इतनी जल्दी शवों का अंतिम संस्कार करना भी चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब स्‍थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी लंबे समय से चल रहा था और इस बात की जानकारी दोनों परिवारों को भी थी. लेकिन लगातार उनके इस रिश्ते का विरोध किया जा रहा था. दोनों ने जब शादी की बात घर में की थी तो इसका काफी विरोध किया गया था और समाज व अन्य बातों की दुहाई देकर दोनों का मिलना भी बंद करवा दिया था. वहीं दोनों के लिए ही रिश्ते देखे जा रहे थे. इस बात से परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और फिर पेड़ से फंदा लगा कर जान दे दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 20, 2022, 19:06 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top