Health

skin care tips at night to change your complexion and get natural glow know nighttime skin care routine samp | Night Skin Care: सोने से पहले कर लें ये 3 काम, बदल जाएगी चेहरे की रंगत, आएगा नैचुरल ग्लो



Skin Care Tips at Night: कहा जाता है कि नींद आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है. क्योंकि इस दौरान आपकी स्किन खुद को रिपेयर करती है. लेकिन रात में सोने से पहले कुछ स्किन केयर टिप्स को अपनाने से आपके चेहरे की चमक तेजी से बढ़ेगी. वहीं, अपनी बदली रंगत पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि नैचुरल ग्लो (Natural Glow tips) पाने के लिए रात में कौन-से स्किन केयर टिप्स (skin care tips for night) अपनाने चाहिए.
Skin Care Tips at Night: चेहरे की रंगत बदलने के लिए रात में स्किन केयर टिप्सदिनभर गर्मी, पसीना, गंदगी आदि चेहरे की त्वचा को ढक लेते हैं और रिपेयर होने में बाधा पैदा करते हैं. जिसके कारण आपके चेहरे की रंगत दबने लगती है और चमक खोने लगती है. लेकिन रात में ये स्किन केयर टिप्स अपनाने से आपकी रंगत पहले की तरह निखर आएगी.
1. क्लींजर से साफ करें फेसजैसा कि हमने बताया कि गर्मी, पसीना, गंदगी, अतिरिक्त तेल चेहरे की त्वचा को ढक लेते हैं और रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं. जिससे रात में सोते समय स्किन को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है और रोमछिद्र बंद होने के कारण मुंहासे, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स जैसी समस्याएं आने लगती हैं. इसलिए आप रात में सोने से पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से साफ कर लें.
2. अब करें टोनर का इस्तेमालक्लींजर से चेहरा साफ करने के बाद अब आपको स्किन टोनर का इस्तेमाल करना है. मगर ध्यान रखें कि आपके टोनर में एल्कोहॉल ना हो. क्योंकि, एल्कोहॉल के कारण त्वचा रूखी हो जाती है. स्किन टोनर आपकी स्किन को रिफ्रेश करने का काम करता है और नैचुरल ऑयल भी नहीं छीनता. साथ ही यह अन्य स्किन प्रॉडक्ट को अच्छी तरह सोखने के लिए त्वचा को तैयार भी करता है.
3. रात में मॉइश्चराइजर के फायदेसुबह की तरह आपको रात में भी चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए. इससे स्किन सेल्स को पोषण मिलता है और वह आसानी से खुद को रिपेयर कर पाती हैं. मॉइश्चराइजर आपकी स्किन की नमी को लॉक करने का काम करते हैं. जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top