Health

Ashwagandha in diabetes know here how to control diabetes with the help of Ashwagandha brmp | Ashwagandha in diabetes: शुगर पेशेंट जरूर खाएं ये जड़ी-बूटी, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल, ये है सेवन का सही तरीका



Ashwagandha in diabetes: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अश्वगंधा के फायदे. अश्वगंधा के पौधों में मजबूत एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसके औषधीय गुणों की वजह से ही सालों से कई आयुर्वेदिक दवाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है. अश्वगंधा का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभकारी है. इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.  
देश के मश्हूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए खानपान समेत लाइफस्टाइल का बहुत ख्याल रखना पड़ता है. आयुर्वेद में डायबिटीज के मरीजों (Diabetes patient) के लिए कई तरह की औषधियां और जड़ी-बूटी बताई गई हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा फायदेमंद अश्वगंधा को माना गया है. 
डायबिटीज के मरीजों पर अश्वगंधा का असर (Ashwagandha in diabetes)
आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, अश्वगंधा में औषधीय गुण पाए जाते हैं और ये ब्लड ग्लुकोज स्तर को कम करने में भी फायदेमंद है. एक स्टडी में पाया गया कि अश्वगंधा इंसुलिन स्राव को बढ़ाता है और मांसपेशियों की कोशिकाओं में इंसुलिन संवेदनशीलता में भी सुधार करता है. अश्वगंधा की जड़ का पाउडर ब्लड ग्लुकोज स्तर को कम करता है. 
डायबिटीज मरीज इस तरह करें इस्तेमाल (How to use ashwagandha)आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि पाउडर के रूप में अश्वगंधा का सेवन ज्यादा फायदेमंद होता है. ये न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर और कैंसर से बचाता है. टाइप 2 डायबिटीज के लिए अश्वगंधा की जड़ और पत्तियों के अर्क को एक प्रभावी इलाज के तौर पर देखा जाता है. पाउडर के रूप में अश्वगंधा का सेवन ब्लड ग्लुकोज को कम करता है और यूरिन कॉन्संट्रेशन भी बढ़ाता है. डॉक्टर की देखरेख में अश्वगंधा का सेवन करने से काफी हद तक डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है. 
अश्वगंधा के फायदे (Ashwagandha benefits)अश्वगंधा में मजबूत एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इससे तनाव कम होता है. इम्यूनिटी बढ़ाने में भी अश्वगंधा काफी कारगर पाया गया है. अश्वगंधा को एंटी डायबिटिक, एंटी कैंसर, एंटी माइक्रोबियल, एंटी आर्थिरिटिक, न्यूरो न्यूरोप्रोटेक्टिव और कार्डियो प्रोटेक्टिव माना जाता है. हालांकि इसके सेवन से पहले डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें; Benefits of eating apple: रोज इस वक्त खा लें 1 सेब, दूर भाग जाएंगी बीमारियां, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

Scroll to Top