Sports

Indian star boxer Nikhat Zareen Won Gold Medal in world championships | Nikhat Zareen Won Gold Medal: निकहत जरीन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लाई भारत की बेटी



Nikhat Zareen Won Gold Medal in World Championship: भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने गुरुवार को तुर्की के शहर इस्तांबुल में 5-0 से शानदार जीत के साथ आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए निकहत ने 52 किग्रा भार वर्ग के खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास को बिना किसी खास परेशानी से एकतरफा अंदाज में दोयम साबित किया. सभी पांच जजों ने भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 का स्कोर दिया.
भारत की बेटी ने किया कमाल
निजामाबाद (तेलंगाना) में जन्मी यह मुक्केबाज छह बार की चैंपियन एमसी मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018),  सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेख केसी (2006) के बाद विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला बनीं. इस प्रतिष्ठित वैश्विक आयोजन में 2018 में महान मुक्केबाज मैरी कॉम की खिताबी जीत के बाद से यह भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है. आज के मुकाबले की बात करें तो निकहत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ सटीक मुक्कों से शुरुआती तीन मिनट में आत्मविश्वास से लबरेज जुतामास के खिलाफ बढ़त हासिल की. ऐसा नहीं था कि निकहत के सामने खड़ी मुक्केबाज का स्तर अच्छा नहीं था. वह तीन बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता कजाकिस्तान की जैना शेकरबेकोवा को हराकर फाइनल में पहुंची थीं.
लगातार बनाए रखा दबदबा
इन सबकी परवाह किए बगैर 25 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने अपने लंबे कद का पूरा फायदा उठाया और थाई मुक्केबाज के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा. निकहत ने जुतामास को 2019 थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल में हराया था. जुतामास ने हालांकि दूसरे राउंड में जवाबी हमला करते हुए करने की कोशिश की लेकिन वह काफी तेज और सटीक दिख रहीं निकहत के सामने मुश्किल से ही कोई परेशानी पैदा करने में कामयाब हो सकीं. इसका कारण यह था कि निकहत पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थीं. निकहत ने सामने से अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर सटीक मुक्के मारे और ताकत के साथ उनके सामने डटी रहीं. यह सब बातें उनके लिए काफी महत्वपूर्ण कारक साबित हुई और इसका फायदा निकहत को अंतिम राउंड में मिला और वह अपना पहला फाइनल खेलते हुए लगातार हमले करती रहीं और अंततः विजेता बनकर उभरीं.
निकहत ने पूरा किया सपना
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा विश्व चैम्पियनशिप जैसे बड़े इवेंट में पदक जीतना हमेशा एक सपना होता है और निकहत का इसे इतनी जल्दी हासिल कर लेना बेहद सराहनीय है. बीएफआई को इस बात का गर्व है कि हमारे मुक्केबाजों ने न केवल हम सभी को गौरवान्वित किया है, बल्कि उनकी प्रत्येक बॉक्सिंग यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक होगी. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की ओर से मैं निकहत और कांस्य पदक विजेता परवीन तथा मनीषा के साथ-साथ कोच और सहयोगी स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं. हमारे आठ मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जो संयुक्त रूप से सबसे बड़ी संख्या थीा यह भारतीय मुक्केबाजी की ताकत को दर्शाता है. मनीषा (57 किग्रा) और परवीन (63 किग्रा) ने इस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. भारतीय दल ने इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में तीन पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया.



Source link

You Missed

Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार में रैलियों में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा, एनडीए के लिए ‘बड़ी बहुमत’ का अनुमान लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में मतदान हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Kayla Mueller's parents urge Trump to press Syria's new leader for remains
WorldnewsNov 7, 2025

केला म्यूलर के माता-पिता ट्रंप से आग्रह करते हैं कि वह सीरिया के नए नेता से शव प्राप्त करने के लिए दबाव डालें

नई दिल्ली, 6 नवंबर। अमेरिकी सहायता कार्यकर्ता केिला म्यूलर के माता-पिता, कार्ल और मार्शा म्यूलर ने एक भावुक…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कौशाम्बी न्यूज़ : अब सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ₹25 हजार का इनाम, जानें कैसे?

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय…

Scroll to Top