Benefits of Soaked Cashew: बादाम और काजू काफी लोकप्रिय और स्वास्थ्यवर्धक ड्राई फ्रूट्स हैं. लेकिन गर्मियों में काजू को बादाम से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि काजू की तासीर बादाम से ठंडी होती है और भीगे हुए काजू आपके शरीर में गर्मी भी नहीं करते हैं. आइए इस आर्टिकल में भीगे हुए काजू खाने के फायदे जानते हैं.
Soaked Cashew Benefits: भीगे हुए काजू खाने के फायदेअगर आप रोजाना भीगे हुए काजू खाते हैं, तो आपको भरपूर मात्रा में पोषण मिलता है. वहीं, निम्नलिखित स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं. आइए रातभर भीगे काजू खाने के फायदे जानते हैं.
जब आप काजू को भिगोकर खाते हैं, तो वह आसानी से पेट में टूट जाता है और शरीर को पूरा पोषण प्राप्त होता है. आपको बता दें कि काजू में मैंगनीज, मैग्नीशियम, कॉपर, विटामिन-के और फॉस्फोरस पर्याप्त मात्रा में होता है.
काजू में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसके कारण जोड़ों में दर्द होने की समस्या से राहत मिलती है.
भीगे हुए काजू खाना दिल के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि, कई स्टडी में देखा गया है कि काजू खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है, जो कि दिल के लिए फायदेमंद होता है.
काजू में फाइबर की पर्याप्त मात्रा होती है, जो कि पाचन को बेहतर बनाता है. इसलिए अगर आप गर्मियों में भीगे हुए काजू खाते हैं, तो आपका पाचन सही बना रहता है.
वेट लॉस के लिए भी काजू फायदेमंद होता है. क्योंकि, यह शरीर को हेल्दी फैट्स प्रदान करने के साथ प्रोटीन और फाइबर की मात्रा भी देता है. जिसके कारण आपकी भूख कंट्रोल रहती है और आप कुछ भी अस्वस्थ नहीं खाते.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
                HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
NEW DELHI: Expressing shock over the transmission of HIV to six thalassemia children in Jharkhand through blood transfusion,…

