Uttar Pradesh

आजम खान को SC ने दी अंतरिम जमानत, पत्‍नी तंजीम फातिमा बोलीं- सत्य की जीत, अखिलेश यादव को लेकर साधी चुप्‍पी



रामपुर/नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के रामपुर के सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं, सपा विधायक को अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनकी पत्‍नी तंजीम फातिमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि यह सत्य की जीत है. कोर्ट ने हमें राहत दी है, मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुश्किल समय में हमारा साथ दिया. इसके साथ उन्‍होंने बताया कि सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान सीधे रामपुर जाएंगे. हालांकि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह सपा प्रमुख के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहती हैं. इसके अलावा रामपुर में आजम खान के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए आजम खान को अंतरिम जमानत दी है. इसके साथ समाजवादी पार्टी के दिग्‍गज नेता को 89वें मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है. इससे पहले उनको 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है. जबकि सपा नेता को रेगुलर बेल के लिए निचली अदालत में दो हफ्ते में अर्जी दाखिल करनी होगी. साथ ही कहा कि जब तक निचली अदालत जमानत पर कोई फैसला नहीं लेती तब तक आजम खान अंतरिम जमानत पर रिहा रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवाई, जस्टिस एस गोपन्ना की बेंच इस पर जमानत पर फैसला सुनाया है.
26 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खानबहरहाल, रामपुर के सपा विधायक आजम खान 80 से ज्‍यादा मामलों में पिछले 26 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. यही नहीं, जब वह एक केस में जमानत लेते हैं तो उनके खिलाफ दूसरा केस दायर हो जाता. इसी वजह से सपा विधायक के परिवान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को राहत दे दी है. वहीं, उनकी अंतिरम जमानत के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ना तय है.
दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने आजम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,’ सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः. लम्बे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है. आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है.भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है. नमन.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, Shivpal singh yadav, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 17:24 IST



Source link

You Missed

SC rules arrested persons must be told reasons in writing, in a language they understand
Top StoriesNov 7, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों को लिखित रूप में और उनकी समझी जाने वाली भाषा में कारण बताए जाने की अनिवार्यता है।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय में आरोपित व्यक्तियों के अधिकारों का समर्थन करते…

Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार में रैलियों में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा, एनडीए के लिए ‘बड़ी बहुमत’ का अनुमान लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में मतदान हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top