Uttar Pradesh

UP: कानपुर में पति-पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप, 1 साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज



कानपुर. कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में नव-विवाहित दंपती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह परिजन उठे तो दोनों का शव कमरे में खून से सना पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक साल पहले शादी की थी. ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का दावा है कि किसी नजदीकी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. वहीं ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेंगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रामबाग निवासी शिवा तिवारी उर्फ शिवम (27) और दर्शनपुरवा निवासी जूली राजपूत (25) ने एक साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों रामबाग अस्सी फिट रोड पर परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. आज सुबह दोनों का रक्तरंजित शव कमरे में पड़ा था. दोनों की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है. मकान मालिक विवेक दीक्षित और पड़ोसियों की सूचना पर बजरिया थाने की पुलिस, डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर जांच करने पहुंचे.
CM योगी का बड़ा आदेश, स्कूलों में लगाए जाएं धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर
जांच के बाद दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी देर रात मैच देख कर सोए थे और सुबह दोनों का ही शव कमरे मिला है. इस मकान में कई परिवार एक साथ किराए पर रहते हैं और आने जाने का एक ही रास्ता है. आशंका है कि अंदर कहीं किसी व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया होगा. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur News Today, Kanpur Police, Love marriage, Love Story, Up crime news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 10:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top