वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगा. दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखेगी. आई लव वाराणसी स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट, फव्वारा, पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है. इसके अलावा इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें फूड कोर्ट, ओपन कैफे होंगे, जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों की जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा.
Source link 
                झारखंड के धनबाद में दो बसों की टक्कर में 24 लोग घायल हुए
धनबाद में दो बसों की टक्कर, 24 लोग घायल धनबाद: धनबाद जिले में दो बसों की टक्कर में…

