Sports

IPL में RCB ने उठाया बड़ा कदम, डिविलियर्स और गेल को हॉल ऑफ फेम में किया शामिल



RCB Hall of Fame: दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने दोनों करीबी साथियों को ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करने की घोषणा की है.
IPL में RCB ने उठाया बड़ा कदम
इस फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी बयान में कोहली ने कहा, ‘डिविलियर्स ने वास्तव में अपनी अलग तरह की बल्लेबाजी, प्रतिभा और खेल भावना से क्रिकेट के खेल को बदल दिया.’ कोहली ने कहा, ‘आप दोनों के लिए यह घोषणा करना मेरे लिये वास्तव में विशेष है. हमने वीडियो देखे कि किस तरह से आपने इतने वर्षों में IPL को बदला. दो खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल पर गहरा प्रभाव डाला.’
डिविलियर्स और गेल को हॉल ऑफ फेम में किया शामिल
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स 2011 से 2021 तक आरसीबी से जुड़े रहे जबकि वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल छह साल तक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले. डिविलियर्स ने इस सम्मान को विशेष करार देकर भावुक संदेश भेजा.
डिविलियर्स ने दिया ये बयान
डिविलियर्स ने कहा, ‘यह विशेष सम्मान है. मैं वास्तव में बहुत भावुक हूं. विराट आपके दिल छूने वाले शब्दों के लिए आभार. माइक हेसन, निखिल और फ्रेंचाइजी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, जिन्होंने इसे स्थापित किया है, यह वास्तव में विशेष अहसास है. हमने एक टीम के रूप में शानदार समय साथ में बिताया है. मैं और क्रिस अब टीम में नहीं हैं, लेकिन हम अब भी इस परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे.’
गेल ने दिया ऐसा रिएक्शन
आरसीबी की तरफ से 2011 से 2017 तक खेलने वाले क्रिस गेल ने कहा, ‘मैं अवसर प्रदान करने और हर चीज के लिए आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वास्तव में मेरे लिए भी विशेष रहा है. इसमें (हॉल ऑफ फेम) शामिल होना शानदार है. आरसीबी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.’



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top