Skipping Benefits: भारत में खेलते-खेलते ही बच्चा रस्सी कूदना सीख जाता है. लेकिन रस्सी कूदने को बच्चों का खेल बिल्कुल भी ना समझें. क्योंकि यह एक लाजवाब एक्सरसाइज है, जो कई सारे जबरदस्त फायदे देती है. रस्सी कूदने को अंग्रेजी में जंपिंग रोप या स्किपिंग रोप भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि रस्सी कूदने के फायदे क्या हैं.
Skipping Rope Benefits: रस्सी कूदने के फायदे क्या हैं?रस्सी कूदना एक कार्डियो वर्कआउट है, जो शरीर के कॉर्डिनेशन को सुधारने, मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने जैसे कई बड़े फायदे देती है. आइए रस्सी कूदने के 7 जबरदस्त फायदों के बारे में जानते हैं.
रस्सी कूदना एक हाई इंटेंसिटी वर्कआउट है, जो आपके दिल को मजबूत बनाकर हृदय रोगों से बचाने में मदद करता है.
रस्सी कूदने से आपका मानसिक विकास होता है और वह आपके फोकस करने की क्षमता में दिखता है. स्किपिंग करने से आपकी याददाश्त में सुधार होता है.
रस्सी कूदने से आपका स्टैमिना बढ़ता है और जल्दी थक जाने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
अगर आपको चिंता या अवसाद से परेशानी है, तो भी रस्सी कूदने से आप फायदा पा सकते हैं और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बना सकते हैं.
रस्सी कूदने से हड्डियां मजबूत बनती हैं और आपकी ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा कम हो जाता है.
रस्सी कूदने से काफी पसीना निकलता है, जिसके द्वारा शरीर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. इसके कारण स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है.
अगर आप वजन कम करना चाह रहे हैं और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो रस्सी कूदना शुरू करें. इससे आपका मेटाबॉलिज्म तेज होगा और बेली फैट कम होने लगेगा.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

GLP-1 medications could cut US mortality by 6.4%, new study finds
GLP-1 weight loss pill in development Fox News senior medical analyst Dr. Marc Siegel discusses advancements in weight…