Sunil Gavaskar On Tilak Varma: मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. IPL 2022 में भले ही मुंबई कमाल का खेल नहीं दिखा पाई, लेकिन मुंबई के लिए एक खिलाड़ी बहुत ही कमाल का खेल दिखा रहा है. ये खिलाड़ी सिर्फ 19 साल का है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना फैन बना लिया है. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का तो मानना है कि ये प्लेयर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल सकता है.
पहले ही सीजन में किया कमाल
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल रहे 19 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीता है. हाल ही में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) की तारीफ करते हुए कहा, ‘तिलक वर्मा की मानसिकता गजब की है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वे उस समय क्रीज पर उतरा जब टीम दबाव में थी लेकिन शुरुआत में उसने जिस तरह एक और दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाया वे प्रभावशाली था.’
तीनों फॉर्मेट खेलेगा ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही कहा था कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले सकते हैं. रोहित के इस बयान पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने सही कहा है कि सुनील गावस्कर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी बन सकता है. इसलिए ये अब उस पर निर्भर करता है कि वे थोड़ा अधिक मेहनत करे, अपनी फिटनेस सही करे, तकनीक को बेहतर करे और रोहित को सही साबित करे.’
IPL 2022 में तिलक का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के लिए 19 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने जमकर रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 के 12 मैचों में 40.89 की औसत से 368 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. पूर्व खिलाड़ी और महान स्पिनर हरभजन सिंह ने भी तिलक वर्मा पर बड़ी भविष्यवाणी की थी. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक ने इस सीजन में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है और वे अगले 10 वर्षो के लिए उन्हें एमआई की जर्सी देने जा रहे हैं.’
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

