SRH vs MI Match: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 65 वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हैदराबाद के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है. टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है, ऐसे में टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने प्लेइंग XI में बड़े बदलाव किए हैं.
SRK की टीम में बड़े बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस मैच के लिए प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं. हैदराबाद ने अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और प्रियम गर्ग को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया. प्रियम गर्ग को टीम में शशांक सिंह की जगह मिली है. इस सीजन में अभी तक हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 मैचों में से 5 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है.
MI की टीम में 2 बदलाव
प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी टीम में 2 बदलाव किए हैं. ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय की जगह मयंक मार्कंडे (Mayank Markande) और संजय यादव (Sanjay Yadav,) को टीम में शामिल किया गया है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 12 मुकाबलों में से 3 में ही जीत दर्ज की है और 9 में हार का सामना किया है.
दोनों टीम की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, केन विलियम्सन (कप्तान) राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
DEHRADUN: The retreating monsoon has unleashed a fresh wave of devastation across Uttarakhand, particularly in the capital city…