Skin Care Tips: चेहरे को साफ रखने के लिए फेसवॉश करना बहुत जरूरी है. जिसकी मदद से आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी, पसीना, धूल-मिट्टी साफ हो जाती है और आपको हेल्दी व ग्लोइंग स्किन मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिन में कितनी बार चेहरा धोना चाहिए और ज्यादा फेसवॉश करने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. अगर नहीं, तो इस आर्टिकल में यह सभी जानकारी जानते हैं.
दिन में कितनी बार धोना चाहिए चेहरा? – How often you should wash Faceलोग चेहरे को चमकार रखने के लिए दिन में कई बार फेस वॉश करने लगते हैं. लेकिन इसके नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. आपको पूरे दिन में सिर्फ दो बार चेहरा धोना चाहिए. इसके लिए आप सुबह के समय फेसवॉश करें, ताकि रातभर का पसीना और डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सके. वहीं चेहरे पर एक फ्रेशनेस लाई जा सके. इसके अलावा, आपको रात में सोने से पहले भी चेहरा धोना चाहिए. जो कि दिनभर चेहरे पर आई थकान, गंदगी, पसीने आदि को हटा दे. इसके अलावा, अगर आपको चेहरा धोने की जरूरत महसूस होती है, तो एक बार साफ व ठंडे पानी से मुंह धो सकते हैं.
जरूरत से ज्यादा मुंह धोने के नुकसान – Side Effects of Too Much Face Washingहमारी स्किन पर नैचुरल ऑयल की एक परत होती है, जो त्वचा की सुरक्षा करती है. लेकिन जरूरत से ज्यादा फेसवॉश करने पर यह नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है. जिससे ड्राई स्किन, रैशेज, झुर्रियां आदि समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए आपको जरूरत से ज्यादा फेसवॉश नहीं करना चाहिए.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Adilabad Officials Tighten Vigil After Rs 1.39 Cr Paddy Scam
Adilabad: District officials in the erstwhile Adilabad district have stepped up vigilance over paddy procurement for 2025-26 following…

