Skin Care Tips: आज हम आपके लिए पपीता के फायदे लेकर आए है. ये सेहत के साथ स्किन के लिए बेहद लाभकारी है. पपीते में विटामिन ए, सी, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा में निखार लाने का काम करता है. दरअसल, गर्मियों के मौसम में आपको धूप और प्रदूषण के कारण टैंनिग, सनबर्न, चेहरा ज्यादा पसीना आना या चेहरे का ज्यादा रूखा होना जैसी समस्याएं होती है. यही वजह है कि चेहरे का विशेष रूप से ख्याल रखना जरूरी है.
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि त्वचा को सही देखरेख न मिलने के कारण आपको झुर्रियां, काले घेरे, मुंहासे, सनबर्न आदि की समस्या हो सकती है. इन सबसे बचने में पपीता आपकी मदद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि पपीते से आप कैसे अपने चेहरे के लिए क्लींजर, स्क्रब, फेस मास्क और फेस पैक बना सकते हैं.
चेहरे पर पपीता लगाने के फायदे- Skin Care Tips
1. पपीता से करें फेस क्लींजर
सबसे पहले पपीते और खीरे को अच्छे से ग्रांइड करें.
फिर इस मिश्रण में विटामिन ई तेल की कुछ बूंद डालकर मिलाएं.
इसके बाद आप साफ चेहरे पर तैयार क्लींजर से मसाज करें.
फिर पानी से मुंह धो लें, इससे आपकी स्किन का रूखापन कम होगा.
फायदा- पपीता स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. खास बात ये है कि यह विटामिन्स और एक्सफोलिएटिंग गुणों से समृद्ध होता है. ये तत्व आपके चेहरे के रोम छिद्रों में जमा गंदगी को निकलने में सहायक होते हैं.
2. पपीता का फेस मास्क
सबसे पहले आप पपीते को मैश करें.
फिर इसमें दूध और शहद को मिलाएं.
अब इसे अपने चेहरे पर कुछ समय के लिए लगाएं.
फिर ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें.
फायदापपीता विटामिन सी से भरपूर होता है. ग्लोइंग स्किन के लिए आप इसका यूज कर सकते हैं. पपीते के इस्तेमाल से आपके चेहरे का रूखापन कम होता है और स्किन मुलायम बनती है.
3. पपीता फेस स्क्रब
सबसे पहले पपीते को ओट्स और ब्राउन शुगर के साथ अच्छे से मैश कर लें.
इसके बाद अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें.
फिर पानी से चेहरा साफ कर लें.
फायदापपीता से स्क्रब कर आप चेहरे की गंदगी साफ कर सकते हैं. दरअसल, पीता विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसके अलावा पपीता में विटामिन ए, सी और पपेन इंजाइम होता है, जो स्किन से डैड सेल्स को निकालने में मदद करता है.
4. पपीता फेस पैक
पपीते का फेस पैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैश पपीते में विटामिन ई और गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर मिश्रण को तैयार करें.
फिर इसे साफ चेहरे पर अच्छे से लगाएं.
फेस पैक सूखने पर आप इसे पानी से धो लें.
इससे आपके चेहरे की टैनिंग दूर होगी और स्किन मुलायम बनेगी.
सुबह उठकर जरूर करें ये आसन, लचीला बन जाएगा शरीर, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Who Won ‘Survivor’ 2025? Meet Season 49 Winner Savannah Louie – Hollywood Life
Image Credit: CBS Season 49 of CBS’ hit reality competition TV series Survivor ended with one winner: Savannah…

