Sports

सेलेक्टर्स पर भड़का ये घातक ऑलराउंडर! कहा- अच्छे प्रदर्शन के बाद भी 5 साल से बाहर हूं| Hindi News



IPL 2022: भारत में इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिेकेट लीग आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल पर दुनियाभर के लोगों की नजरें हमेशा से रहती है. अब आईपीएल के बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद उसने सभी के ध्यान खींच लिया है. हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) के बारे में. धवन ने बताया कि उनके ऊपर पिछले कई सालों से सेलेक्टर्स ने ध्यान ही नहीं दिया है. 
नहीं दिया किसी ने भी ध्यान
पंजाब के लिए कमाल दिखा रहे ऋषि धवन का दर्द आईपीएल के बीच में निकला है. धवन ने कहा कि सालों से उनके प्रदर्शन पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए धवन ने कहा, ‘4 साल तक आईपीएल में खेलने और भारत के लिए डेब्यू करने के बाद टीम से मुझे बाहर कर दिया गया. इसके बाद अगले 5 साल तक मुझे नहीं चुना गया. घरेलू क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन को कोई देख ही नहीं रहा था.’
अच्छे प्रदर्शन के बाद नहीं मिला मौका
इसके अलावा धवन ने ये भी कहा कि वो अच्छा प्रदर्शन तो कर रहे थे लेकिन उनके ऊपर फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. धवन ने आगे कहा, ‘ये काफी बुरा था क्योंकि मुझे अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मौके नहीं मिल रहे थे. मेरे अंदर काफी दर्द था और उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं मानता हूं कि जब मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला तो मैं उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसकी उम्मीद मुझसे की जा रही थी. लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं अच्छा कर सकता हूं.’
5 साल बाद IPL में मिला मौका
पंजाब किंग्स (PBKS) ने ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को इस सीजन अपनी टीम में शामिल किया है. धवन लगभग 5 साल के बाद आईपीएल में खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा था. धवन कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. घरेलू क्रिकेट के बाद से ही वो बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते पंजाब किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था.
हिमाचल को जिताया था खिताब
धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल टीम की कप्तानी की थी और ये टीम खिताब जीतने में कामयाब रही थी. धवन ने इस दौरान खुद 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट लिए थे. धवन की वजह से ही हिमाचल की टीम ने पहली बार घरेलू क्रिकेट में कोई ट्रॉफी अपने नाम की है. ऋषि ने 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन 519 रन बनाए. वो इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. धवन ने 2016 में अपना डेब्यू भारतीय टीम के लिए किया था. उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं.    



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top