Matt Parkinson: IPL से दूर इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैम्पियनशिप की धूम हैं. एक तरफ भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ हो रही है, जो लगातार तीन मैचों में तीन शतक जमा चुके हैं. वहीं, इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) का कहर भी जारी है, जो ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न की तरह बॉलिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें उन्होंने शेन वॉर्न की जादुई गेंद ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की याद दिला दी.
शेन वॉर्न की तरह गेंद घुमाकर बल्लेबाज को किया बोल्ड
इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन का एक मैच लंकाशायर (Lancashire) और वारविकशायर (Warwickshire) के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया, जिसमें लंकाशायर के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) ने अपनी एक जादुई गेंद पर वारविकशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल बर्गेस (Michael Burgess) को क्लीन बोल्ड कर दिया.
इस बॉलर ने ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की दिलाई याद
लंकाशायर के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) की इस गेंद की तुलना शेन वॉर्न की जादुई गेंद ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ से की जा रही है. मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) की ये गेंद लेग स्टंप से बाहर पिच हुई और वारविकशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल बर्गेस (Michael Burgess) का ऑफ स्टंप ले उड़ी. मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) की ये गेंद देखकर हर कोई हैरान था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
How good is this delivery from @mattyparky96?
Unplayable.#LVCountyChamp pic.twitter.com/qPvxKwDuHs
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 10, 2022
क्या थी शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’?
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 4 जून 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग को ऐसी बॉल डाली जो लेग स्टंप से बाहर पिच हुई और 90 डिग्री के कोण से घूमकर बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उड़ा गई. शेन वॉर्न की इस गेंद को ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ का दर्जा दिया गया था. शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैच खेलकर 708 विकेट हासिल किए थे.
Source link
Shashi Tharoor defends L K Advani; Congress ‘outrightly dissociates’ itself from remarks
Congress MP Shashi Tharoor has yet again irked his party, this time by defending veteran BJP leader L…

