Uttar Pradesh

Rajya Sabha Election: यूपी की 11 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, NDA की 8 पर जीत पक्‍की, सपा का ऐसा रहेगा हाल



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल इस बार भी सूबे से राज्यसभा में अपना संख्या बल बढ़ाने जा रहे हैं. एनडीए यूपी में राज्यसभा की खाली होने जा रही 11 सीटों में से आठ पर आसानी से जीत हासिल करने की स्थिति में है. हालांकि इस बार बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को सीट मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश से कुल 31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं. आगामी जून से अगस्त के बीच प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही हैं.
यूपी में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें भाजपा के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद, तो बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है.
10 जून को होगा मतदान चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ मतदान 10 जून को होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.
यूपी में भाजपा इस वजह से रहेगी सब पर भारीउत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के 273 विधायक हैं. जबकि सपा गठबंधन के पास कुल 125 सदस्य हैं. एक राज्यसभा सदस्य को जिताने के लिए कम से कम 34 सदस्यों का समर्थन मिलना जरूरी है. उस हिसाब से देखें तो भाजपा 11 में से आठ सीटें आसानी से जीतने की स्थिति में है. जबकि सपा गठबंधन भी तीन सीटें आसानी से जीत सकता है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस और बसपा को होगा. इन दोनों ही दलों का हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. कांग्रेस को दो और बसपा को मात्र एक सीट ही हासिल हुई थी, लिहाजा यह दोनों दल अपने दम पर एक भी सदस्य जिताने की स्थिति में नहीं हैं. बसपा के हिसाब से देखें तो सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद अब संसद के उच्च सदन में राम जी गौतम के रूप में पार्टी का एकमात्र सदस्य रह जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Mayawati, Rajya Sabha Elections, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 21:40 IST



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top